ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जांच चौकी से भागे तीन संदिग्धों की तलाश में अभियान जारी - राजौरी में आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इसी के चलते चेकिंग के दौरान तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वह पुलिस जांच चौकी से भागने में कामयाब हो गए थे. इसके बाद से ही सुरक्षा बल उनके लिए तलाशी अभियान चला रहा है.

Jammu and Kashmir Police
जम्मू-कश्मीर पुलिस
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 5:19 PM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पुलिस जांच चौकी से बचते हुए जंगल की ओर भागे तीन संदिग्धों की तलाश गुरुवार को भी जारी रही. इस बारे में अधिकारियों ने जानकारी दी है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच चौकी से भागकर जंगल की ओर जाने वाले तीन लोगों की तलाश की जा रही है.

उन्होंने हालांकि बताया कि संदिग्धों के पास कोई हथियार या बैग नहीं था. उन्होंने कहा कि इस मामले के आतंकवाद से जुड़े होने की संभावना नहीं है. राजौली के धांगरी गांव में दो आतंकी हमलों में छह लोगों की मौत के बाद जिले में सुरक्षा कर्मी हाई अलर्ट पर हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार रात बताया, 'एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग नौशेरा के पास थलका में पुलिस नाके को तोड़ कर भागे. हालांकि पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से दोपहिया वाहन का पीछा किया और उसे पकड़ भी लिया, लेकिन उस पर सवार तीनों व्यक्ति वाहन को सड़क पर ही छोड़कर भाग गए.'

पढ़ें: जम्मू और कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात का कर्फ्यू लगाया गया

अधिकारी ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर जो प्रसारित हो रहा है कि ये तीनों हथियार ले जा रहे थे, वह सच नहीं था. लोगों को सलाह दी जाती है कि अफवाह न फैलाएं. गौरतलब है कि राजौरी में एक घर में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और इसी के चलते केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने नागरिकों की हत्याओं के मद्देनजर अतिरिक्त 18 कंपनियों (1800 सैनिक) को जम्मू और कश्मीर में भेजने का फैसला किया है.

(पीटीआई-भाषा)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पुलिस जांच चौकी से बचते हुए जंगल की ओर भागे तीन संदिग्धों की तलाश गुरुवार को भी जारी रही. इस बारे में अधिकारियों ने जानकारी दी है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच चौकी से भागकर जंगल की ओर जाने वाले तीन लोगों की तलाश की जा रही है.

उन्होंने हालांकि बताया कि संदिग्धों के पास कोई हथियार या बैग नहीं था. उन्होंने कहा कि इस मामले के आतंकवाद से जुड़े होने की संभावना नहीं है. राजौली के धांगरी गांव में दो आतंकी हमलों में छह लोगों की मौत के बाद जिले में सुरक्षा कर्मी हाई अलर्ट पर हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार रात बताया, 'एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग नौशेरा के पास थलका में पुलिस नाके को तोड़ कर भागे. हालांकि पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से दोपहिया वाहन का पीछा किया और उसे पकड़ भी लिया, लेकिन उस पर सवार तीनों व्यक्ति वाहन को सड़क पर ही छोड़कर भाग गए.'

पढ़ें: जम्मू और कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात का कर्फ्यू लगाया गया

अधिकारी ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर जो प्रसारित हो रहा है कि ये तीनों हथियार ले जा रहे थे, वह सच नहीं था. लोगों को सलाह दी जाती है कि अफवाह न फैलाएं. गौरतलब है कि राजौरी में एक घर में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और इसी के चलते केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने नागरिकों की हत्याओं के मद्देनजर अतिरिक्त 18 कंपनियों (1800 सैनिक) को जम्मू और कश्मीर में भेजने का फैसला किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.