शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश होने के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. प्रदेशभर से तबाही की ही तस्वीरें सामने आ रही हैं. आसमान से बरसी इस आफत के आगे सबकी प्लानिंग धरी की धरी रह गई, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं. जिन्होंने इस आपदा को अवसर में बदल दिया. इनमें से एक हैं शिमला के आशीष सिंघा, जिन्होंने कुल्लू की शिवानी ठाकुर से ऑनलाइन शादी की. अब ये शादी चर्चा की विषय बनी हुई है.
हिमाचल में अनोखी शादी: मिली जानकारी के मुताबिक शिमला जिले के कोटगढ़ के रहने वाले आशीष सिंघा और कुल्लू जिले के भुंतर की रहने वाली शिवानी की शादी सोमवार 10 जुलाई को तय हुई थी, लेकिन मूसलाधार बारिश के बाद से सबको लगा कि शायद अब शादी कैंसिल हो जाएगी, लेकिन खास बात ये रही कि इतनी बारिश और तबाही के बीच ये जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया. ऑनलाइन शादी कर अब ये जोड़ा चर्चाओं में है.
ऑनलाइन हुई शादी: इस शादी की सबसे खास बात थी कि इसमें ना तो दुल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए और ना ही दुल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा, ना ही उसे मंगलसूत्र पहनाया. क्योंकि ये शादी ऑनलाइन हुई. पंडित ने दुल्हा और दुल्हन को वीडियो कॉल के जरिए एक दूसरे के सामने बैठाया और मंत्र उच्चारण कर दोनों की शादी करवाई. सारे रीति रिवाज भी ऑनलाइन की करवाए गए. अब इस शादी के चर्चे प्रदेश भर में हो रहे हैं.
दूल्हे और दुल्हन के परिजनों ने बताया कि बारिश के चलते रास्ते हिमाचल के रास्ते बंद हो गए हैं. इस बरसात के मौसम में बारात लेकर निकलना नामुमकिन हो गया था. ऐसे में उन्होंने शादी को कैंसिल करने की जगह ऑनलाइन शादी का आइडिया आया. जिसके बाद दोनों परिवारों में इसकी सहमति बनी और दुल्हा दुल्हन की ऑनलाइन शादी करवाई. इंटरनेट की मदद से बिना किसी बाधाओं के ये ऑनलाइन शादी संपन्न हुई.
राकेश सिंघा भी रहे शादी में मौजूद: अनोखी शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव किया गया था. जिसमें नजर आ रहा है कि दूल्हा होटल में तैयार बैठा है और उसके रिश्तेदार व अन्य लोग भी उसके साथ मौजूद हैं. इस वीडियो में पूर्व माकपा विधायक राकेश सिंघा भी मौजूद हैं. वो भी इस ऑनलाइन शादी में शरीक हुए थे. घरवाले एक साल से शादी धूमधाम से करने की तैयारी कर रहे थे लेकिन बारिश ने शादी की सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया.