नई दिल्ली : भारत के एक और दुश्मन का सफाया हो गया. पाकिस्तान के कराची में लश्कर ए तैयबा का आतंकी अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान मारा गया. वह जम्मू कश्मीर के उधमपुर में बीएसएफ के एक काफिले पर हमले में शामिल था. वह मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी माना जाता था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसकी हत्या दो दिन पहले ही हुई. तीन दिसंबर की रात को कुछ बंदूकधारियों ने गोली मार दिया था. लश्कर ने उसकी सुरक्षा व्यवस्था बेहतर कर रखी थी, इसके बावजूद बंदूकधारियों ने उसकी हत्या कर दी.
जिस समय उसे गोली मारी गई, उस समय वह अपने घर के बाहर था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोली लगने के बाद उसके करीबी उसे अस्पताल लेकर गए थे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
2015 में बीएसएफ काफिले पर हुए हमले में दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि 13 जवान घायल हुए थे. हंजला का नाम 2016 में पंपोर में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले में भी नाम आया था. इस हमले में आठ जवान शहीद हुए थे, जबकि 22 जवान घायल हो गए थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हंजला पीओके में काफी सक्रिय रहता था. वह लश्कर के ट्रेनिंग प्रोग्राम को कंडक्ट करता था और युवाओं को आतंक के प्रति सक्रिय करता रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान में एजाज अहमद अहंगर, बशीर अहमद पीर, परमजीत सिंह पंजवड़ और लतीफ भी मारा गया. ये सभी भारत के खिलाफ आतंकी गतविधियों में शामिल रहे हैं.
ये भी पढे़ं : Special Cell Action: आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जा रहे दो युवकों को स्पेशल सेल ने दबोचा