ETV Bharat / bharat

पुडुचेरी : विश्वास मत से पहले दो विधायकों का इस्तीफा, संकट में सरकार - puducherry congress mla resigned

पुडुचेरी में कांग्रेस के लिए सरकार बचा पाना अब मुश्किल दिख रहा है. विधानसभा में शक्ति परीक्षण से एक दिन पहले रविवार को कांग्रेस गठबंधन के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है, हालांकि, सीएम ने दावा किया है कि वह बहुमत साबित कर देंगे. सोमवार को उन्हें अपना बहुमत साबित करना है.

संकट में कांग्रेस सरकार
संकट में कांग्रेस सरकार
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 7:10 PM IST

पुडुचेरी : केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के दो और विधायकों ने रविवार को इस्तीफा दे दिया. विधानसभा में 22 फरवरी को बहुमत साबित करने से पहले मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के लिए यह एक और बड़ा झटका है.

कांग्रेस विधायक के. लक्ष्मीनारायणन और द्रमुक के विधायक वेंकटेशन के इस्तीफा देने के बाद 33 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के विधायकों की संख्या घटकर 11 हो गई है, जबकि विपक्षी दलों के 14 विधायक हैं.

लक्ष्मीनारायणन और वेंकटेशन ने विधानसभा अध्यक्ष वीपी शिवकोलुंधु को उनके आवास पर अपना इस्तीफा सौंपा.

लक्ष्मीनारायणन ने पार्टी से भी दिया इस्तीफा
इसके बाद लक्ष्मीनारायणन ने पत्रकारों से कहा कि नारायणसामी की सरकार ने बहुमत खो दिया है. लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि उन्होंने पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.

वहीं, वेंकटेशन ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने केवल विधायक पद से इस्तीफा दिया है और वह द्रमुक का हिस्सा बने रहेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपने लोगों की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा था, क्योंकि विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत धन का आवंटन नहीं किया गया है.'

पूर्व मंत्री ए नमसिवायम (अब भाजपा में) और मल्लाडी कृष्ण राव समेत कांग्रेस के चार विधायकों ने इससे पहले इस्तीफा दिया था, जबकि पार्टी के एक अन्य विधायक को अयोग्य ठहराया गया था. नारायसामी के करीबी ए. जॉन कुमार ने भी इस सप्ताह इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें - सीएम अब भी आश्वस्त, बोले- साबित करूंगा बहुमत

पुडुचेरी की नवनियुक्त उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने 22 फरवरी को विधानसभा का सत्र बुलाया है, जिस दौरान विश्वास मत के जरिए नारायणसामी सरकार का भविष्य निर्धारित होगा.

पुडुचेरी : केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के दो और विधायकों ने रविवार को इस्तीफा दे दिया. विधानसभा में 22 फरवरी को बहुमत साबित करने से पहले मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के लिए यह एक और बड़ा झटका है.

कांग्रेस विधायक के. लक्ष्मीनारायणन और द्रमुक के विधायक वेंकटेशन के इस्तीफा देने के बाद 33 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के विधायकों की संख्या घटकर 11 हो गई है, जबकि विपक्षी दलों के 14 विधायक हैं.

लक्ष्मीनारायणन और वेंकटेशन ने विधानसभा अध्यक्ष वीपी शिवकोलुंधु को उनके आवास पर अपना इस्तीफा सौंपा.

लक्ष्मीनारायणन ने पार्टी से भी दिया इस्तीफा
इसके बाद लक्ष्मीनारायणन ने पत्रकारों से कहा कि नारायणसामी की सरकार ने बहुमत खो दिया है. लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि उन्होंने पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.

वहीं, वेंकटेशन ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने केवल विधायक पद से इस्तीफा दिया है और वह द्रमुक का हिस्सा बने रहेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपने लोगों की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा था, क्योंकि विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत धन का आवंटन नहीं किया गया है.'

पूर्व मंत्री ए नमसिवायम (अब भाजपा में) और मल्लाडी कृष्ण राव समेत कांग्रेस के चार विधायकों ने इससे पहले इस्तीफा दिया था, जबकि पार्टी के एक अन्य विधायक को अयोग्य ठहराया गया था. नारायसामी के करीबी ए. जॉन कुमार ने भी इस सप्ताह इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें - सीएम अब भी आश्वस्त, बोले- साबित करूंगा बहुमत

पुडुचेरी की नवनियुक्त उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने 22 फरवरी को विधानसभा का सत्र बुलाया है, जिस दौरान विश्वास मत के जरिए नारायणसामी सरकार का भविष्य निर्धारित होगा.

Last Updated : Feb 21, 2021, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.