मुंबई : मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्में बनाने और ऐप के जरिए उन्हें प्रसारित करने के आरोप में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान रेयान थार्प के रूप में हुई है, जिसे सोमवार रात को उसके कार्यालय से कारोबारी राज कुंद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों के अनुसार थार्प एक ऐप कंपनी में वरिष्ठ पद पर कार्यरत है.
इससे पहले, पुलिस ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (45) को गिरफ्तार किया था और कहा था कि वह मामले के प्रमुख साजिशकर्ता प्रतीत होते हैं.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फरवरी 2021 में मुंबई अपराध शाखा में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें कुछ ऐप के जरिए प्रसारित करने का मामला दर्ज कराया गया था.
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि एक महिला ने पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाया था जिसके बाद कुंद्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
पढ़ें :- Porn Film Case: राज कुंद्रा और रायन थार्प को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
अधिकारी ने बताया कि मामले को अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया. इससे पहले भी पुलिस ने अश्लील फिल्मों से जुड़े मामले दर्ज किए थे जिनमें एक अभिनेत्री और कुछ अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था.
कुंद्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 34 (सामान्य इरादा), 292 और 293 (अश्लील विज्ञापन से संबंधित) और आईटी अधिनियम एवं महिलाओं के अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
(पीटीआई-भाषा)