श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां में हाइब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी मारा गया. गिरफ्तार इमरान बशीर शोपियां मुठभेड़ में मारा गया. उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद किये गये हैं. इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को कहा कि दो मजदूरों की हत्या के मामले में मंगलवार को आतंकी इमरान बशीर को पकड़ा था.
उससे पूछताछ की गयी. उसने आतंकियों के ठिकानों का खुलासा किया. उसी के आधार पर शोपियां में आतंकियों के ठिकानों की घेराबंदी कर कार्रवाई की गयी. इस बीच दूसरे आतंकियों से मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में इमरान बशीर की गोली लगने से मौत हो गयी. नौगाम, शोपियां में तलाशी अभियान जारी है. मंगलवार को इसी इलाके से लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकी पकड़े गये थे. जिसमें इमरान बशीर भी शामिल था.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में घायल दो प्रवासी मजदूरों की मंगलवार तड़के मौत हो गई थी. हमले के बाद इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो स्थानीय 'हाइब्रिड' आंतकवादी को गिरफ्तार किया गया था.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), कश्मीर, विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा, 'लश्कर का एक ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी, जिसने ग्रेनेड फेंका था उसे तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया.' उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान हरमन के इमरान बशीर गनी के रूप में हुई थी. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मामले के संबंध में आगे की जांच और तलाशी जारी है.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने शुरू किया तलाशी अभियान
वहीं, जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के रेशियाबाद बंगादर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद मंगलवार को सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी. जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी के साथ सभी आंतरिक और बाहरी मार्गों को सील कर दिया और तलाशी भी शुरू कर दी. इस बीच किसी को भी इलाके में जाने की इजाजत नहीं दी गयी.