दौसा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दौसा के दौरे पर आ रहे हैं. यहां पीएम दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के उद्धाटन के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे. लेकिन पीएम मोदी के दौरे से पहले गुरुवार को अवैध विस्फोटकों का जखीरा बरामद होने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया है. वहीं, इस दौरान मौके से एक पिकअप चालक को गिरफ्तार किया गया है, जिससे इस बारे में लगातार पूछताछ की जा रही है.
दौसा सदर थाना प्रभारी संजय पूनिया ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है. ऐसे में मुखबिर की सूचना पर खान भांकरी रोड पर एक लोडिंग वाहन को रोककर जांच की गई. इस दौरान वाहन से 13 पैकेटों में भरे 65 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 13 कनेक्टर वायर और 40 पेटियों में भरे दस क्विंटल वजनी 360 गुल्ले बरामद किए गए. वाहन चालक की शिनाख्त राजेश मीणा (57) निवासी व्यास मोहल्ला दौसा के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें - Delhi Mumbai Expressway: किरोड़ी नहीं अब जसकौर के क्षेत्र में होगी पीएम मोदी की सभा, जानें क्यों बदली गई जगह
वहीं, जांच के दौरान जब पुलिस ने विस्फोटक के परिवहन के बाबत चालक से कागजात मांगे तो आरोपी ने कोई वैध कारण नहीं बताया और न ही उसके पास कोई लाइसेंस, परमिट या फिर इसकी स्वीकृति थी. चालक के पास अग्निशमन यंत्र, विस्फोटक परिवहन करने का प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी नहीं था और न ही वाहन के साथ विशेषज्ञ ब्लास्टर या बिल-वाउचर आदि मिले. इस पर पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि, पुलिस प्रथम दृष्टया विस्फोटक सामग्री का उपयोग अवैध खनन में किए जाने की आशंका जता रही है.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कार्यक्रम - पीएम मोदी 12 फरवरी को दौसा के धनावड़ आ रहे हैं. जहां वो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के दौसा खंड का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बताया गया कि एक्सप्रेस-वे पर 40 इंटरजेंच हैं, जो कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत को जोड़ेगा.