हैदराबाद : तेलंगाना पुलिस कुकटपल्ली में एचडीएफसी बैंक के एटीएम में डालने के लिए लाये गए 5 लाख रुपये की लूट के मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आराेपी से पूछताछ कर दूसरे आरोपी की गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि गुरुवार दोपहर पांच लाख रुपये लूटने के लिए दो हमलावरों के हमले में सुरक्षा गार्ड अलीबयाग मारा गया और एक सुरक्षाकर्मी श्रीनिवास घायल हो गया था.
साइबराबाद सीपी वीसी सज्जनर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच जल्द पूरी करने का फैसला किया है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी जेएनटीयू, मियापुर चौरस्ता हाेते हुए संगारेड्डी की तरफ जाते दिखे. पुलिस का कहना है कि घटना दोपहर 1.45 बजे की है. हालांकि, पुलिस ने हैरानी जताई है कि महज 5 लाख रुपये के लिए इस घटना काे अंजाम दिया गया.
पुलिस को संदेह है कि दोनों आरोपी बेगमपेट में एजेंसी कार्यालय के पास रह रहे हाेंगे और उन्हाेंने देखा कि बड़ी संख्या में एटीएम के लिए रुपये के बक्से वाहन में लोड किए जा रहे थे. उन्हाेंने आशंका जताई कि उन्हाेंने वहीं से वाहन का पीछा किया हाेगा.
इसे भी पढ़ें : कैश लूट की नीयत से एटीएम तोड़ा, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, वाहन पहले भाग्यनगर कॉलोनी में एक एटीएम में कैश भरने के लिए आई और फिर उस एटीएम में भरने के लिए गई जहां यह घटना हुई थी. घायल श्रीनिवास की हालत स्थिर है, उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.