लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Bhartiya Janata Party-BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (omprakash rajbhar) खूबपुर मोहल्ला स्थित रघुवीर कृपा बैंक्विट हॉल के द्वारा आयोजित अहिल्याबाई सामाजिक संगठन के बैनर तले धनगर समाज के सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने BJP सरकार पर जमकर हमला बोला.
इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अटल जी जिंदा थे तो भारतीय जनता पार्टी थी, लेकिन आज BJP भारतीय झूठ पार्टी हो चुकी है. पूरी भारतीय जनता पार्टी पर अब गुजरातियों का कब्जा हो चुका है.
उन्होंने आगे कहा का उत्तर प्रदेश की राज्यपाल गुजराती, सीबीआई का चीफ गुजराती, ईडी का चीफ गुजराती, आरबीआई का चीफ गुजराती, वित्त मंत्री गुजराती, गृह मंत्री गुजराती, प्रधानमंत्री गुजराती बड़े बड़े कारपोरेट घराने सबके सब गुजराती. सभी बड़े ठेका पट्टा करने वाले गुजराती. देश बेचने वाला गुजराती देश खरीदने वाला गुजराती.
पढ़ें : अवैध इंटरनेट कॉलिंग कर सरकार को करोड़ों का चुना लगाने वाले 2 गिरफ्तार
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में आरक्षण को खत्म किया जा रहा है. 2022 में योगी सरकार को उत्तर प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश की सत्ता से हटाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता हम लोगों को संदेश देते हैं कि मुसलमान हम सब को खा जाएगा, जबकि बीजेपी वाले मुस्लिमों के साथ रोटी बेटी वाला संबंध रखते हैं तब कुछ नही होता. यदि हम अपने हक और स्वाभिमान अधिकार के लिए मुसलमान के साथ समझौता करते हैं तो उनको बुरा लगता है. कश्मीर में जब बीजेपी को सरकार बनानी हुई तो महबूबा मुफ्ती से समझौता करके सरकार बना लेते हैं. तब नहीं दिखाई देता है.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा एक चीर हरण हुआ था महाभारत में तो कौरवों का नाश हो गया था. यूपी में तीन-तीन चीर हरण हुआ है. ओमप्रकाश राजभर यही नहीं रुके उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को झूठा तक बोल डाला और बीजेपी पार्टी को झूठ की प्रयोगशाला बताया.
इस दौरान सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी, राममूर्ति अर्कवंशी, धर्म सिंह अर्कवंशी, अहिल्याबाई होल्कर सामाजिक संगठन के अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र धनगर, शैलेश धनगर, अशोक धनगर शिव कुमार धनगर, अनुज धनगर, अनिल धनगर मलखान धनगर, रमेश धनगर, कल्याण धनगर, दिलीप दुर्विजय नितिन देवांश धनगर समाज धनगर पाल धनगर समाज के लोग उपस्थित रहे.