ETV Bharat / bharat

जीनोम अनुक्रमण में जनवरी में ओमीक्रोन के 9672 नमूने पाये गए : सरकार - जीनोम अनुक्रमण में जनवरी में ओमीक्रोन के 9672 नमूने पाये गए

सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि जनवरी में कोविड-19 के नमूनों के जीनोम अनुक्रमण (Genome sequencing of COVID19 samples) में करीब 9672 ओमीक्रोन स्वरूप के पाये गए, जो अनुक्रमित किए गए कुल नमूनों का 75 प्रतिशत है. यह आंकड़ा दिसंबर के 1292 से भारी वृद्धि को प्रदर्शित करता है.

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 8:22 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने कहा कि जीनोम अनुक्रमण में जनवरी में ओमीक्रोन के 9672 नमूने पाये गए हैं. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (National Center for Disease Control) के निदेशक डॉ एसके सिंह (Director Dr SK Singh) ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ओमीक्रोन-बीए.1 और बीए.2 के सब लिनिएज अनुक्रमित नमूनों में पाये गए. जबकि बीए.3 नहीं पाये गए.

सिंह ने कहा कि हम पहले बीए.1 नमूने प्राप्त कर रहे थे, जो ज्यादातर यात्रियों (विदेश यात्रा कर चुके) में पाये गए थे लेकिन अब हम देख रहे हैं बीए.2 समुदाय में अधिक पाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के नमूनों की संख्या में दिसंबर की तुलना में जनवरी में भारी वृद्धि देखी गई है. उन्होंने कहा कि जीनोम अनुक्रमण में, दिसंबर और जनवरी के बीच ओमीक्रोन नमूनों में भारी वृद्धि देखी गई.

दिसंबर में जीनोम अनुक्रमण में ओमीक्रोन के सिर्फ 1292 नमूने थे, जबकि डेल्टा स्वरूप और एवाई सीरिज के 17272 नमूने थे. जनवरी में ओमीक्रोन के 9672 नमूने पाये गये, जो कुल अनुक्रमित नमूनों के 75 प्रतिशत हैं, जबकि एवाई लिनिएज 3201 नमूनो में पाया गया और डेल्टा 1578 में पाया गया. सिंह ने कहा कि डेल्टा स्वरूप ओडिशा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में अधिक पाया गया.

यह भी पढ़ें- Covishield Covaxin for adult population : DCGI से रेगुलर मार्केट अप्रूवल, मुफ्त टीका मिलना जारी रहेगा

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हर जगह हम ओमीक्रोन के ही मामले पा रहे हैं, हम डेल्टा स्वरूप के मामले भी पा रहे हैं जिससे प्रदर्शित होता है कि डेल्टा स्वरूप का असर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. रोग की गंभीरता और अस्पताल में भर्ती होने के मामले में भी हम डेल्टा को एक वजह के रूप में पा सकते हैं इसलिए यह जरूरी है कि हमें अस्पताल में भर्ती मरीजों को एकपक्षीय तरीके से यह नहीं मानना चाहिए कि वे ओमीक्रोन के हैं, जिसके चलते वे हल्के होंगे.

नई दिल्ली : सरकार ने कहा कि जीनोम अनुक्रमण में जनवरी में ओमीक्रोन के 9672 नमूने पाये गए हैं. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (National Center for Disease Control) के निदेशक डॉ एसके सिंह (Director Dr SK Singh) ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ओमीक्रोन-बीए.1 और बीए.2 के सब लिनिएज अनुक्रमित नमूनों में पाये गए. जबकि बीए.3 नहीं पाये गए.

सिंह ने कहा कि हम पहले बीए.1 नमूने प्राप्त कर रहे थे, जो ज्यादातर यात्रियों (विदेश यात्रा कर चुके) में पाये गए थे लेकिन अब हम देख रहे हैं बीए.2 समुदाय में अधिक पाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के नमूनों की संख्या में दिसंबर की तुलना में जनवरी में भारी वृद्धि देखी गई है. उन्होंने कहा कि जीनोम अनुक्रमण में, दिसंबर और जनवरी के बीच ओमीक्रोन नमूनों में भारी वृद्धि देखी गई.

दिसंबर में जीनोम अनुक्रमण में ओमीक्रोन के सिर्फ 1292 नमूने थे, जबकि डेल्टा स्वरूप और एवाई सीरिज के 17272 नमूने थे. जनवरी में ओमीक्रोन के 9672 नमूने पाये गये, जो कुल अनुक्रमित नमूनों के 75 प्रतिशत हैं, जबकि एवाई लिनिएज 3201 नमूनो में पाया गया और डेल्टा 1578 में पाया गया. सिंह ने कहा कि डेल्टा स्वरूप ओडिशा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में अधिक पाया गया.

यह भी पढ़ें- Covishield Covaxin for adult population : DCGI से रेगुलर मार्केट अप्रूवल, मुफ्त टीका मिलना जारी रहेगा

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हर जगह हम ओमीक्रोन के ही मामले पा रहे हैं, हम डेल्टा स्वरूप के मामले भी पा रहे हैं जिससे प्रदर्शित होता है कि डेल्टा स्वरूप का असर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. रोग की गंभीरता और अस्पताल में भर्ती होने के मामले में भी हम डेल्टा को एक वजह के रूप में पा सकते हैं इसलिए यह जरूरी है कि हमें अस्पताल में भर्ती मरीजों को एकपक्षीय तरीके से यह नहीं मानना चाहिए कि वे ओमीक्रोन के हैं, जिसके चलते वे हल्के होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.