ETV Bharat / bharat

अमेरिका में तेजी से फैल रहा है ओमीक्रोन, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की वैक्सीन लेने की अपील

Omicron Cases In US : ओमीक्रोन वेरिएंट इन दिनों दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है. अब यह अमेरिका में बड़ी तेजी से फैल रहा है. न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, अमेरिका में ओमीक्रोन से एक मौत हो चुकी है. राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की है.

Omicron Cases In US
Omicron Cases In US
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 10:09 AM IST

Updated : Dec 21, 2021, 10:43 AM IST

हैदराबाद : अमेरिका में कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन बड़ी तेजी से फैल रहा है. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कहा है कि पिछले सप्ताह में अमेरिका में नए कोविड मामलों में 73.2 प्रतिशत हिस्सा ओमीक्रोन वैरिएंट का है. ओमीक्रोन ने पैसिफिक नॉर्थवेस्ट, साउथ और मिडवेस्ट काफी तेजी से पैर पसारे हैं. इन इलाकों में कोरोना संक्रमण के 90 प्रतिशत से अधिक मामले ओमीक्रोन वैरिएंट के हैं. सीडीसी के अनुसार अमेरिका ने महज एक हफ्ते में ही ओमीक्रोन के मामलों में 6 गुना बढ़ोतरी हुई है.

पिछले शुक्रवार को वॉइट हाउस का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वॉइट हाउस प्रवक्ता के अनुसार, इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की जांच भी गई, वह निगेटिव पाए गए. अमेरिका में ओमीक्रोन वैरिएंट के मामलों में उछाल के बीच जो बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अभी देश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. वॉइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि देश में टीकाकरण (Vaccination) में तेजी लाई जाएगी. इसके अलावा टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है ताकि संक्रमण फैलने से कुछ हद तक बचाव हो सके. लोगों को टीकाकरण के फायदों के बारे में बताया जा रहा है. कुछ लोग अभी भी टीका लेने से आनाकानी कर रहे हैं, जो कि देश के लिए काफी नुकसान पहुंचा सकता है. मामले बढ़ें तो अमेरिका में सख्त प्रतिबंध फिर से लागू किए जा सकते हैं.

बता दें ओमीक्रोन की पहुंच विश्व के 90 देशों तक हो चुकी है. डब्ल्यूएचओ (WHO) इसे वैरिएंट ऑफ कन्सर्न यानी चिंताजनक बता चुका है. भारत में ओमीक्रोन के 174 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. भारत समेत सभी देशों में बूस्टर डोज की मांग हो रही है. माना जा रहा है कि बूस्टर डोज के बाद इसका असर कम हो सकता है. एक्सपर्ट यह आशंका जता रहे हैं कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन इम्यूनिटी को प्रभावित करता है.

पढ़ें : एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी, फरवरी में पीक पर होगी ओमीक्रोन के कारण तीसरी लहर

इस बीच, सिंगापुर की स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 195 नए मामले आए हैं जिनमें से 45 मामले ओमीक्रोन स्वरूप के हैं। सिंगापुर के एक शॉपिंग सेंटर में एक जिम से ओमीक्रोन के कई मामले सामने आए हैं.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की सबसे घनी आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स में मंगलवार को पहली बार कोविड-19 के नए मामले 3,000 के पार चले गए, जिससे प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन पर बूस्टर खुराक देने का अभियान तेज करने का दबाव बढ़ गया है.

हैदराबाद : अमेरिका में कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन बड़ी तेजी से फैल रहा है. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कहा है कि पिछले सप्ताह में अमेरिका में नए कोविड मामलों में 73.2 प्रतिशत हिस्सा ओमीक्रोन वैरिएंट का है. ओमीक्रोन ने पैसिफिक नॉर्थवेस्ट, साउथ और मिडवेस्ट काफी तेजी से पैर पसारे हैं. इन इलाकों में कोरोना संक्रमण के 90 प्रतिशत से अधिक मामले ओमीक्रोन वैरिएंट के हैं. सीडीसी के अनुसार अमेरिका ने महज एक हफ्ते में ही ओमीक्रोन के मामलों में 6 गुना बढ़ोतरी हुई है.

पिछले शुक्रवार को वॉइट हाउस का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वॉइट हाउस प्रवक्ता के अनुसार, इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की जांच भी गई, वह निगेटिव पाए गए. अमेरिका में ओमीक्रोन वैरिएंट के मामलों में उछाल के बीच जो बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अभी देश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. वॉइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि देश में टीकाकरण (Vaccination) में तेजी लाई जाएगी. इसके अलावा टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है ताकि संक्रमण फैलने से कुछ हद तक बचाव हो सके. लोगों को टीकाकरण के फायदों के बारे में बताया जा रहा है. कुछ लोग अभी भी टीका लेने से आनाकानी कर रहे हैं, जो कि देश के लिए काफी नुकसान पहुंचा सकता है. मामले बढ़ें तो अमेरिका में सख्त प्रतिबंध फिर से लागू किए जा सकते हैं.

बता दें ओमीक्रोन की पहुंच विश्व के 90 देशों तक हो चुकी है. डब्ल्यूएचओ (WHO) इसे वैरिएंट ऑफ कन्सर्न यानी चिंताजनक बता चुका है. भारत में ओमीक्रोन के 174 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. भारत समेत सभी देशों में बूस्टर डोज की मांग हो रही है. माना जा रहा है कि बूस्टर डोज के बाद इसका असर कम हो सकता है. एक्सपर्ट यह आशंका जता रहे हैं कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन इम्यूनिटी को प्रभावित करता है.

पढ़ें : एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी, फरवरी में पीक पर होगी ओमीक्रोन के कारण तीसरी लहर

इस बीच, सिंगापुर की स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 195 नए मामले आए हैं जिनमें से 45 मामले ओमीक्रोन स्वरूप के हैं। सिंगापुर के एक शॉपिंग सेंटर में एक जिम से ओमीक्रोन के कई मामले सामने आए हैं.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की सबसे घनी आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स में मंगलवार को पहली बार कोविड-19 के नए मामले 3,000 के पार चले गए, जिससे प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन पर बूस्टर खुराक देने का अभियान तेज करने का दबाव बढ़ गया है.

Last Updated : Dec 21, 2021, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.