जयपुर. राजधानी जयपुर में ओमीक्रोन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब विदेश से लौटे 4 लोगों में कोरोना का यह नया वैरिएंट (4 new cases of Omicron reorted in Jaipur) देखने को मिला है. जिनोम सीक्वेंसिंग के बाद इन मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हो गई है.
बीते दिनों ये चारों मरीज विदेश से लौटे थे और जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे. ऐसे में इनके सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए SMS मेडिकल कॉलेज भेजे गए, जहां देर रात रिपोर्ट में इन मरीजों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है.
इसके बाद चिकित्सा विभाग ने इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी है. इन मरीजों को आरयूएचएस अस्पताल (RUHS) में भर्ती किया गया है. फिलहाल, इन मरीजों की स्थिति ठीक है. इससे पहले भी जयपुर में 9 मरीज कोरोना के इस नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए थे.