तिरुवनंतपुरम: केरल में ओमीक्रोन के नौ और मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 24 हो गई है. एर्नाकुलम आए छह लोगों और तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतरे तीन अन्य लोगों का ओमीक्रोन टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.
एर्नाकुलम में यूके से आए दो व्यक्ति, तंजानिया से आई महिला और उसका 11 वर्षीय बच्चा ओमीक्रोन संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही घाना और आयरलैंड से आई दो महिलाओं में भी ओमीक्रोन के लक्षण मिले हैं. एर्नाकुलम में उतरने वाले सभी यात्रियों का हवाई अड्डे पर ही कोविड परीक्षण किया गया. वह अन्य लोगों के संपर्क में नहीं आए, उन्हें सीधे अस्पताल ले जाया गया.
वहीं, तिरुवनंतपुरम में ओमीक्रोन से जो संक्रमित मिले हैं, उनमें एक दंपति है जो नाइजीरिया से लौटे हैं, जबकि एक अन्य महिला जिसमें लक्षण मिले हैं वह यूके से आई है.
हालांकि, तिरुवनंतपुरम में उतरने वाले दंपति का शुरुआती टेस्ट निगेटिव पाया गया था, लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस जोड़े के दो बच्चे प्राथमिक संपर्क सूची में हैं (primary contact list). दूसरी महिला जो 18 दिसंबर को यूके से तिरुवनंतपुरम आई थी उसे हवाई अड्डे से सीधे अस्पताल ले जाया गया. उसके नमूने आनुवंशिक विश्लेषण (genetic analysis) के लिए राजीव गांधी जैव प्रौद्योगिकी केंद्र (Rajiv Gandhi Centre for Biotechnology) भेजे गए थे. जांच में ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.