नई दिल्ली : आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को कोर्ट ने चार साल की सजा सुनाई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में चौटाला पर 50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. चौटाला कोर्ट व्हील चेयर पर पहुंचे. उनके चहरे पर अलग सी चमक दिखी. आंखों में सजा को लेकर कोई शिकन नहीं थी. वह अपने करीबियों से बातचीत करते हुए दिखे.
कोर्ट में सुनवाई के समय चौटाला थोड़े मायूस और थोड़े निराश दिखे. शायद उन्हें उम्मीद थी कि उनकी सजा में रियायत मिलेगी, लेकिन जज ने जब फैसला सुनाना शुरू किया तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि उन्हें फिर जेल जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला को चार साल की कैद और 50 लाख रुपये का जुर्माना
बीते गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान ओपी चौटाला व्हील चेयर से अदालत पहुंचे थे. उनकी बढ़ती उम्र और बीमारी का हवाला दिया गया था. उनके वकील ने अदालत में कहा कि उनकी उम्र 87 साल हो चुकी है और वह काफी समय से बीमार भी चल रहे हैं. वे 90 प्रतिशत दिव्यांग हो चुके हैं. इतने कमजोर हैं कि खुद के कपड़े तक नहीं बदल पाते. वकील ने कोर्ट में यह भी दलील दी कि इससे पहले चौटाला जेबीटी भर्ती मामले में जेल की सजा काट चुके हैं. तब जेल में रहते हुए ही उन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की थी.