ETV Bharat / bharat

आखिर ओम माथुर को क्यों बनाया गया छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रदेश प्रभारी - ओम माथुर आरएसएस की पृष्ठभूमि से आते हैं

Om Mathur newly state in charge of Chhattisgarh BJP राजस्थान से राज्यसभा सांसद ओम माथुर को बीजेपी ने छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया है Chhattisgarh BJP incharge changed. बीते दो महीने के अंदर छत्तीसगढ़ बीजेपी में कई बड़े बदलाव हुए हैं. आखिर क्या वजह है कि ओम माथुर को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. इस पूरे मुद्दे पर राजनीतिक जानकार क्या सोचते हैं. आइए जानते हैं इस रिोपर्ट में. om mathur appointed in place of purandeshwari

Chhattisgarh BJP incharge changed
छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन में बदलाव
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 10:12 PM IST

रायपुर: बीते दो महीने में छत्तीसगढ़ बीजेपी में लगातार एक के बाद एक बड़े बदलाव देखने को मिले हैं (Om Mathur newly state in charge of Chhattisgarh BJP). छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 से पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन में कई बड़े परिवर्तन किए हैं. सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष की कमान अरुण साव को दिया (Chhattisgarh BJP incharge changed). फिर नेता प्रतिपक्ष के तौर पर नारायण चंदेल को नियुक्त किया गया. अब छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी के तौर पर बीजेपी के कद्दावर नेता ओम माथुर को जिम्मेदारी सैंपी गई है. एक के बाद एक हो रहे बदलाव से बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा अभी से ही चुनावी मूड में आ गई है (om mathur appointed in place of purandeshwari).

कौन हैं ओम माथुर: आखिर कौन हैं ओम माथुर, उन्हें छत्तीसगढ़ की कमान क्यों सौंपी गई है. उनकी चुनाव में क्या भूमिका रहने वाली है. ओम माथुर की अन्य राज्यों में किस तरह की गतिविधियां रही हैं. आइए इसको जानने की कोशिश करते हैं.

मोदी और शाह के करीबी हैं ओम माथुर: वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल शर्मा का कहना है कि "70 वर्षीय ओम माथुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के काफी करीबी माने जाते हैं. यही वजह है कि उन्हें इस बार छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी गई है. जिससे यहां पर कमजोर पड़ रही भाजपा को मजबूती प्रदान की जा सके.



ओम माथुर की यूपी विधानसभा चुनाव में रही है मुख्य भूमिका: ओम माथुर राजस्थान से राज्यसभा सांसद है. वे उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के प्रभारी रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश में हुए पिछले चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. उत्तर प्रदेश में मिली जीत में माथुर का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है. इसके अलावा माथुर गुजरात और महाराष्ट्र के प्रभारी भी रह चुके हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि माथुर अब तक सफल प्रदेश प्रभारी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: ओम माथुर छत्तीसगढ़ बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी नियुक्त



RSS बैकग्राउंड से आते हैं ओम माथुर: ओम माथुर आरएसएस की पृष्ठभूमि से आते हैं. वह आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचारक भी रह चुके हैं. अब माथुर को पार्टी ने एक बड़ी जवाबदारी सौंपी है माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है.



छत्तीसगढ़ में बीजेपी को शक्ति प्रदान करने का विजन: छत्तीसगढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव में जिस तरह से भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसकी उम्मीद तो शायद बीजेपी ने कभी सपने में भी नहीं की थी. यही वजह है कि अब छत्तीसगढ़ में कुछ सीटों पर सिमट चुकी भाजपा को वापस पुरानी स्थिति में लाने के लिए पार्टी ने ओम माथुर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. विधानसभा चुनाव के साथ साथ बीजेपी को साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की भी फिक्र है. शायद यही वजह है कि बीजेपी ने ओम माथुर जैसे कद्दावर नेता को छत्तीसगढ़ में पार्टी के प्रदेश प्रभारी की बागडोर सौंपी है.

ये भी पढ़ें: शाह और नड्डा के साथ ओम माथुर की बैठक, कहा- झारखंड में बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार



ओम माथुर राजनीति और संगठन क्षमता को मजबूत करने में माहिर: वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल शर्मा का कहना है कि "माथुर सधे हुए नेता हैं. उन्हें राजनीति में पारंगत हासिल है. छत्तीसगढ़ में जिस तरह से भाजपा विधानसभा में चुनाव में हारी थी. उसके बाद वापस भाजपा को पुरानी स्थिति में लाने की तैयारी की जा रही है. पिछली विधानसभा चुनाव की हार से से उबरने की जवाबदारी पार्टी ने माथुर को सौंपी है. जिस तरह से माथुर का पुराना रिकॉर्ड रहा है. वह छत्तीसगढ़ में भी पार्टी को मजबूती प्रदान कर सकते हैं. स्वाभाविक है कि उनकी नियुक्ति का असर आगामी विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है".



इन राज्यों में बीजेपी ने नए प्रभारी नियुक्त किए: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कई राज्यों के अपने नए प्रभारी नियुक्त किए हैं. उत्तर पूर्व राज्यों का संयोजक संबित पात्रा को बनाया गया. हरियाणा के प्रभारी विप्लव देव, झारखंड के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केरल की जिम्मेदारी प्रकाश जावड़ेकर, मध्य प्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव, पंजाब की जिम्मेदारी विजय रुपाणी, तेलंगाना की जिम्मेदारी तरुण चुग, राजस्थान की कमान अरुण सिंह, त्रिपुरा का इंचार्ज महेश शर्मा और बिहार में विनोद तावडे को प्रभारी बनाया है. जबकि हरीश द्विवेदी को सह प्रभारी बनाया गया और पश्चिम बंगाल में मंगल पांडे प्रभारी बनाए गए हैं.

रायपुर: बीते दो महीने में छत्तीसगढ़ बीजेपी में लगातार एक के बाद एक बड़े बदलाव देखने को मिले हैं (Om Mathur newly state in charge of Chhattisgarh BJP). छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 से पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन में कई बड़े परिवर्तन किए हैं. सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष की कमान अरुण साव को दिया (Chhattisgarh BJP incharge changed). फिर नेता प्रतिपक्ष के तौर पर नारायण चंदेल को नियुक्त किया गया. अब छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी के तौर पर बीजेपी के कद्दावर नेता ओम माथुर को जिम्मेदारी सैंपी गई है. एक के बाद एक हो रहे बदलाव से बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा अभी से ही चुनावी मूड में आ गई है (om mathur appointed in place of purandeshwari).

कौन हैं ओम माथुर: आखिर कौन हैं ओम माथुर, उन्हें छत्तीसगढ़ की कमान क्यों सौंपी गई है. उनकी चुनाव में क्या भूमिका रहने वाली है. ओम माथुर की अन्य राज्यों में किस तरह की गतिविधियां रही हैं. आइए इसको जानने की कोशिश करते हैं.

मोदी और शाह के करीबी हैं ओम माथुर: वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल शर्मा का कहना है कि "70 वर्षीय ओम माथुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के काफी करीबी माने जाते हैं. यही वजह है कि उन्हें इस बार छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी गई है. जिससे यहां पर कमजोर पड़ रही भाजपा को मजबूती प्रदान की जा सके.



ओम माथुर की यूपी विधानसभा चुनाव में रही है मुख्य भूमिका: ओम माथुर राजस्थान से राज्यसभा सांसद है. वे उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के प्रभारी रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश में हुए पिछले चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. उत्तर प्रदेश में मिली जीत में माथुर का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है. इसके अलावा माथुर गुजरात और महाराष्ट्र के प्रभारी भी रह चुके हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि माथुर अब तक सफल प्रदेश प्रभारी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: ओम माथुर छत्तीसगढ़ बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी नियुक्त



RSS बैकग्राउंड से आते हैं ओम माथुर: ओम माथुर आरएसएस की पृष्ठभूमि से आते हैं. वह आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचारक भी रह चुके हैं. अब माथुर को पार्टी ने एक बड़ी जवाबदारी सौंपी है माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है.



छत्तीसगढ़ में बीजेपी को शक्ति प्रदान करने का विजन: छत्तीसगढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव में जिस तरह से भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसकी उम्मीद तो शायद बीजेपी ने कभी सपने में भी नहीं की थी. यही वजह है कि अब छत्तीसगढ़ में कुछ सीटों पर सिमट चुकी भाजपा को वापस पुरानी स्थिति में लाने के लिए पार्टी ने ओम माथुर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. विधानसभा चुनाव के साथ साथ बीजेपी को साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की भी फिक्र है. शायद यही वजह है कि बीजेपी ने ओम माथुर जैसे कद्दावर नेता को छत्तीसगढ़ में पार्टी के प्रदेश प्रभारी की बागडोर सौंपी है.

ये भी पढ़ें: शाह और नड्डा के साथ ओम माथुर की बैठक, कहा- झारखंड में बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार



ओम माथुर राजनीति और संगठन क्षमता को मजबूत करने में माहिर: वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल शर्मा का कहना है कि "माथुर सधे हुए नेता हैं. उन्हें राजनीति में पारंगत हासिल है. छत्तीसगढ़ में जिस तरह से भाजपा विधानसभा में चुनाव में हारी थी. उसके बाद वापस भाजपा को पुरानी स्थिति में लाने की तैयारी की जा रही है. पिछली विधानसभा चुनाव की हार से से उबरने की जवाबदारी पार्टी ने माथुर को सौंपी है. जिस तरह से माथुर का पुराना रिकॉर्ड रहा है. वह छत्तीसगढ़ में भी पार्टी को मजबूती प्रदान कर सकते हैं. स्वाभाविक है कि उनकी नियुक्ति का असर आगामी विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है".



इन राज्यों में बीजेपी ने नए प्रभारी नियुक्त किए: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कई राज्यों के अपने नए प्रभारी नियुक्त किए हैं. उत्तर पूर्व राज्यों का संयोजक संबित पात्रा को बनाया गया. हरियाणा के प्रभारी विप्लव देव, झारखंड के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केरल की जिम्मेदारी प्रकाश जावड़ेकर, मध्य प्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव, पंजाब की जिम्मेदारी विजय रुपाणी, तेलंगाना की जिम्मेदारी तरुण चुग, राजस्थान की कमान अरुण सिंह, त्रिपुरा का इंचार्ज महेश शर्मा और बिहार में विनोद तावडे को प्रभारी बनाया है. जबकि हरीश द्विवेदी को सह प्रभारी बनाया गया और पश्चिम बंगाल में मंगल पांडे प्रभारी बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.