ETV Bharat / bharat

Om Birla In Behrain: श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन के बाद भारतीयों संग ओम बिरला ने खेली होली, कही ये बड़ी बात

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शुक्रवार को बहरीन स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने आरती में हिस्सा लिया और वैश्विक शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की. साथ ही वहां मौजूद भारतीयों को गुलाल लगाकर बिरला ने होली की (Om Birla played Holi with Indians in Bahrain) बधाई दी.

Om Birla In Behrain
Om Birla In Behrain
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 9:07 PM IST

कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बहरीन के दौरे पर हैं. बिरला यहां बहरीन की राजधानी व सबसे बड़े शहर मनामा में आयोजित अंतर संसदीय संघ के 146वीं सभा में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. इसके लिए वो नई दिल्ली से गुरुवार रात को रवाना हुए थे. स्पीकर बिरला के मनामा पहुंचने पर कई बड़ी हस्तियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वो 200 साल पुराने मनामा स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने आरती में भाग लिया और वैश्विक शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की. हालांकि, यह खाड़ी देशों में सबसे पुराना श्रीनाथजी का मंदिर है.

वहीं, मंदिर में बिरला से मिलने के लिए भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पहुंचे थे. जिन्होंने लोकसभा स्पीकर बिरला के साथ होली भी खेली. बिरला ने भी इन लोगों को गुलाल लगाया और सभी को होली की बधाई दी. इस दौरान उनके साथ ओएसडी राजीव दत्ता भी मौजूद रहे. इधर, विजिटर्स बुक में संदेश लिखने के बाद बिरला ने कहा कि इस मंदिर में राजस्थानी कला और संस्कृति का स्पष्ट प्रभाव दिखता है. मंदिर के जीर्णोद्धार की योजना 2019 में बनी थी. जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बहरीन यात्रा के दौरान की थी. यह भारत और बहरीन के बीच सभ्यतागत संबंधों को संरक्षित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम था.

Om Birla In Behrain
भारतीयों संग ओम बिड़ला ने खेली होली

इसे भी पढ़ें - Om Birla In Behrain: लोक सभा अध्यक्ष होली के बाद कोटा से दिल्ली रवाना, बहरीन में करेंगे श्रीनाथ जी मंदिर का दर्शन

आईपीयू और भारत का दृष्टिकोण समान - बिरला ने अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) के अध्यक्ष डुआर्टे पचेको से भी मुलाकात की. इस दौरान बिड़ला ने कहा कि भारत और आईपीयू का वैश्विक दृष्टिकोण समान है. भारत और आईपीयू दोनों एक ऐसे विश्व का निर्माण करना चाहते हैं, जो सबके विचारों को सुनने के साथ ही लोकतांत्रिक सिद्धांतों और बहुपक्षवाद को महत्व व प्राथमिकता देता हो.

Om Birla In Behrain
भारतीयों को गुलाल लगाते लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला

उन्होंने कहा कि आईपीयू की सभाओं में हमेशा भारत की संसद और संसद सदस्यों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा दिया है. आईपीयू के कार्यकारी समिति में सांसद अपराजिता सारंगी का निर्वाचन होने के बाद वह इसकी बैठकों में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं. अन्य संसद सदस्य भी आईपीयू की स्थायी समितियों, कार्य समूहों, मंचों और इसके अन्य निकायों की चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं.

Om Birla In Behrain
विजिटर्स बुक में संदेश लिखते ओम बिड़ला

कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बहरीन के दौरे पर हैं. बिरला यहां बहरीन की राजधानी व सबसे बड़े शहर मनामा में आयोजित अंतर संसदीय संघ के 146वीं सभा में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. इसके लिए वो नई दिल्ली से गुरुवार रात को रवाना हुए थे. स्पीकर बिरला के मनामा पहुंचने पर कई बड़ी हस्तियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वो 200 साल पुराने मनामा स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने आरती में भाग लिया और वैश्विक शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की. हालांकि, यह खाड़ी देशों में सबसे पुराना श्रीनाथजी का मंदिर है.

वहीं, मंदिर में बिरला से मिलने के लिए भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पहुंचे थे. जिन्होंने लोकसभा स्पीकर बिरला के साथ होली भी खेली. बिरला ने भी इन लोगों को गुलाल लगाया और सभी को होली की बधाई दी. इस दौरान उनके साथ ओएसडी राजीव दत्ता भी मौजूद रहे. इधर, विजिटर्स बुक में संदेश लिखने के बाद बिरला ने कहा कि इस मंदिर में राजस्थानी कला और संस्कृति का स्पष्ट प्रभाव दिखता है. मंदिर के जीर्णोद्धार की योजना 2019 में बनी थी. जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बहरीन यात्रा के दौरान की थी. यह भारत और बहरीन के बीच सभ्यतागत संबंधों को संरक्षित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम था.

Om Birla In Behrain
भारतीयों संग ओम बिड़ला ने खेली होली

इसे भी पढ़ें - Om Birla In Behrain: लोक सभा अध्यक्ष होली के बाद कोटा से दिल्ली रवाना, बहरीन में करेंगे श्रीनाथ जी मंदिर का दर्शन

आईपीयू और भारत का दृष्टिकोण समान - बिरला ने अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) के अध्यक्ष डुआर्टे पचेको से भी मुलाकात की. इस दौरान बिड़ला ने कहा कि भारत और आईपीयू का वैश्विक दृष्टिकोण समान है. भारत और आईपीयू दोनों एक ऐसे विश्व का निर्माण करना चाहते हैं, जो सबके विचारों को सुनने के साथ ही लोकतांत्रिक सिद्धांतों और बहुपक्षवाद को महत्व व प्राथमिकता देता हो.

Om Birla In Behrain
भारतीयों को गुलाल लगाते लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला

उन्होंने कहा कि आईपीयू की सभाओं में हमेशा भारत की संसद और संसद सदस्यों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा दिया है. आईपीयू के कार्यकारी समिति में सांसद अपराजिता सारंगी का निर्वाचन होने के बाद वह इसकी बैठकों में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं. अन्य संसद सदस्य भी आईपीयू की स्थायी समितियों, कार्य समूहों, मंचों और इसके अन्य निकायों की चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं.

Om Birla In Behrain
विजिटर्स बुक में संदेश लिखते ओम बिड़ला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.