नई दिल्ली: भाला फेंक में ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अवनि लेखरा समेत कई खिलाड़ी लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे.
इसमें छह फुट की दूरी बनाए रखना, मास्क लगाना और 18 साल से अधिक उम्र होने पर कोरोना का टीका लगाना शामिल है. वीडियो में वे कह रहे हैं, कठिनाइयों का समझदारी से सामना और समाधान निकालना हमारी जिम्मेदारी है.
-
देश का गौरव बढ़ाने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक चैंपियंस सभी देशवासियों से अपील करते हैं कि इस बार त्योहार मनाते समय #COVID अनुरूप व्यवहारों का ज़िम्मेदारी से पालन करना न भूलें।#LargestVaccineDrive #Unite2FightCorona #TyoharonKeRangCABKeSang#COVIDSafeFestivities @PMOIndia pic.twitter.com/Cy29Jn1Iex
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) September 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">देश का गौरव बढ़ाने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक चैंपियंस सभी देशवासियों से अपील करते हैं कि इस बार त्योहार मनाते समय #COVID अनुरूप व्यवहारों का ज़िम्मेदारी से पालन करना न भूलें।#LargestVaccineDrive #Unite2FightCorona #TyoharonKeRangCABKeSang#COVIDSafeFestivities @PMOIndia pic.twitter.com/Cy29Jn1Iex
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) September 28, 2021देश का गौरव बढ़ाने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक चैंपियंस सभी देशवासियों से अपील करते हैं कि इस बार त्योहार मनाते समय #COVID अनुरूप व्यवहारों का ज़िम्मेदारी से पालन करना न भूलें।#LargestVaccineDrive #Unite2FightCorona #TyoharonKeRangCABKeSang#COVIDSafeFestivities @PMOIndia pic.twitter.com/Cy29Jn1Iex
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) September 28, 2021
इस वीडियो में टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता पहलवान रवि कुमार दहिया और बजरंग पूनिया, तलवारबाज भवानी देवी और भारतीय पुरूष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: '2 लाख तो मेरी पार्टी का बिल आता है, 10 लाख के लिए ऐसा क्यों करूंगा'
पैरालंपियनों में ऊंची कूद खिलाड़ी प्रवीण कुमार, तीरंदाज हरविंदर सिंह, चक्का फेंक खिलाड़ी योगेश कथूनिया, बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार और क्लब थ्रो फाइनल खेलने वाली एकता भयान इस मुहिम का हिस्सा हैं.
इस वीडियो का टाइटल 'त्योहारों के रंग कैब (कोविड एप्रोप्रिएट बिहैवियर) के संग' है.
यह भी पढ़ें: AIFF ने फर्जी बैंक गारंटी देने के चलते इस क्लब को आई लीग क्वालीफायर से डिस्क्वालीफाई किया
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, देश के ओलंपिक और पैरालंपियनों ने चुनौतियों का सामना करके सफलता अर्जित की है. इस वीडियो के जरिए वे देश के नागरिकों को त्योहारों के दौरान सतर्कता बनाए रखने और जिम्मेदारी से त्योहार मनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.