ETV Bharat / bharat

Boxing academy in Jaipur: जयपुर में बॉक्सिंग एकेडमी खोलेंगे ओलंपियन विजेंद्र सिंह, जेडीए देगा जमीन

author img

By

Published : May 26, 2022, 1:11 PM IST

ओलंपियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह शहर में बॉक्सिंग एकेडमी को खोलने की काफी तेजी से तैयारी कर रहे हैं. इस बात को लेकर बुधवार को विजेंद्र सिंह जयपुर विकास प्राधिकरण के मुख्यालय पहुंचे. बॉक्सिंग एकेडमी खोलने के लिए वह आयुक्त रवि जैन से मिले. उन्होंने एकेडमी के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग (vijender singh met JDC commissioner) की.

Boxing academy in Jaipur
जयपुर में बॉक्सिंग एकेडमी खोलेंगे ओलंपियन विजेंद्र सिंह

जयपुर. ओलंपियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह अब शहर में बॉक्सिंग एकेडमी खोलने की तैयारी कर (Boxing academy in Jaipur) रहे हैं. इस संबंध में बुधवार को विजेंद्र सिंह जयपुर विकास प्राधिकरण के मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने जेडीसी के सामने जगतपुरा के निलय कुंज योजना में बॉक्सिंग एकेडमी के लिए जगह देने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद जेडीसी ने अतिरिक्त आयुक्त एलपीसी को निलय कुंज योजना या अन्यत्र स्थान पर भूमि आवंटन के विकल्प तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी.

मशहूर ओलंपियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह जयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग एकेडमी खोलने के सिलसिले में जयपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान जेडीए के आयुक्त रवि जैन ने उनका स्वागत किया. मुलाकात के दौरान विजेंद्र सिंह ने रवि जैन से बॉक्सिंग एकेडमी को खोलने के लिए 1 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की. ऐसे में जेडीसी आयुक्त ने उनकी बात को रखते हुए एलपीसी आनंदी लाल वैष्णव को निलय कुंज या किसी अन्यत्र स्थान पर भूमि आवंटन के विकल्प को तलाशने की जिम्मेदारी (vijender singh met JDC commissioner) सौंपी.

पढ़ें. सिद्धू-चन्नी विवाद : कांग्रेस नेता व बॉक्सर विजेंद्र सिंह बोले जहां दो बर्तन होते हैं वहां आवाज तो आएगी ही

जानकारी के अनुसार विजेंद्र सिंह ने बुधवार को सचिवालय पहुंचकर मुख्य सचिव से भी इस संबंध में मुलाकात की थी. बता दें कि भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंद्र सिंह करीब 5 साल पहले गुलाबी नगरी में डब्ल्यूटीओ एशिया पेसिफिक ओरिएंटल सुपर मिडलवेट का खिताबी मुकाबला खेलने पहुंचे थे. इस दौरान जयपुर वासियों का उत्साह देख कर सिंह ने यहां बॉक्सिंग एकेडमी खोलने का जिक्र किया था.

जयपुर. ओलंपियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह अब शहर में बॉक्सिंग एकेडमी खोलने की तैयारी कर (Boxing academy in Jaipur) रहे हैं. इस संबंध में बुधवार को विजेंद्र सिंह जयपुर विकास प्राधिकरण के मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने जेडीसी के सामने जगतपुरा के निलय कुंज योजना में बॉक्सिंग एकेडमी के लिए जगह देने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद जेडीसी ने अतिरिक्त आयुक्त एलपीसी को निलय कुंज योजना या अन्यत्र स्थान पर भूमि आवंटन के विकल्प तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी.

मशहूर ओलंपियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह जयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग एकेडमी खोलने के सिलसिले में जयपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान जेडीए के आयुक्त रवि जैन ने उनका स्वागत किया. मुलाकात के दौरान विजेंद्र सिंह ने रवि जैन से बॉक्सिंग एकेडमी को खोलने के लिए 1 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की. ऐसे में जेडीसी आयुक्त ने उनकी बात को रखते हुए एलपीसी आनंदी लाल वैष्णव को निलय कुंज या किसी अन्यत्र स्थान पर भूमि आवंटन के विकल्प को तलाशने की जिम्मेदारी (vijender singh met JDC commissioner) सौंपी.

पढ़ें. सिद्धू-चन्नी विवाद : कांग्रेस नेता व बॉक्सर विजेंद्र सिंह बोले जहां दो बर्तन होते हैं वहां आवाज तो आएगी ही

जानकारी के अनुसार विजेंद्र सिंह ने बुधवार को सचिवालय पहुंचकर मुख्य सचिव से भी इस संबंध में मुलाकात की थी. बता दें कि भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंद्र सिंह करीब 5 साल पहले गुलाबी नगरी में डब्ल्यूटीओ एशिया पेसिफिक ओरिएंटल सुपर मिडलवेट का खिताबी मुकाबला खेलने पहुंचे थे. इस दौरान जयपुर वासियों का उत्साह देख कर सिंह ने यहां बॉक्सिंग एकेडमी खोलने का जिक्र किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.