भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी की बेटी रिया ने देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. रिया ने अपनी मेहनत के दम पर पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाने का काम किया है. 12 साल की रिया ने देशभर में ओलंपियाड की साइंस व गणित विषय में टॉप किया है. रिया को उनकी इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा शिक्षा विभाग की नई पॉलिसी, दिल्ली की तर्ज पर मिलेगी प्राइमरी स्कूल के छात्रों को शिक्षा
ओलंपियाड टॉपर रिया को सम्मान: रिया के परिजनों और शहर वासियों में खुशी का माहौल है. रिया की इस उपलब्धि पर शनिवार को दि भिवानी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा की अगुवाई में समस्त पदाधिकारियों व सेक्टर वासियों ने रिया को सम्मानित किया. इस दौरान सभी ने रिया को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
'बेटियों की प्रतिभा में कोई कमी नहीं': प्रधान रामकिशन ने कहा कि आज बेटियां अपनी मेहनत के दम पर सफलता की हर उड़ान भर रही हैं. जिसके लिए वे बधाई की पात्र हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बेटियों की प्रतिभा में कोई कमी नहीं है. बस उन्हें तराशने की जरूरत है. हर माता-पिता को अपनी बेटियों की प्रतिभा को समझना चाहिए तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें: CBSE 10th result 2022: हरियाणा की अंजलि यादव ने किया टॉप, हासिल किए 500 में से 500 नंबर
रिया के पिता विकास हरियाणा पुलिस में हवलदार हैं. रिया की माता रोशनी देवी टीचर हैं. उन्होंने फिजिक्स विषय से एमएससी की है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी रिया की इस उपलब्धि पर उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि रिया की इस मेहनत और सफलता ने देश को गौरवान्वित किया है.
रिया गुरुग्राम में डीएवी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. रिया की पढ़ाई की देखरेख उनकी मां करती हैं, जो खुद एक शिक्षिका है. बच्ची की पढ़ाई स्कूल में तो होती ही है, लेकिन उसके बाद उसकी माता घर में भी 3 घंटे रिया को पढ़ाती हैं. रिया मैथ और साइंस के अलावा किसी भी विषयों में अपना एक नंबर भी कटने नहीं देती. रिया का बड़ा भाई भी भारतीय सेना के आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज पुणे में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है. ताराचंद, रिया के दादा
ये भी पढ़ें: Aditya L1 Launch : PSLV-C57 अपनी सबसे लंबी उड़ान पर निकला, Aditya-L1 अपनी तय कक्षा में पहुंचा, लॉन्चिंग सफल