संबलपुर(ओडिशा): ओडिशा के संबलपुर जिले में रविवार को एक पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वाहन के एक ट्रक से टकरा जाने पर तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना तड़के अनितापल्ली चाक इलाके में उस समय हुई, जब पुलिस का वाहन एक ट्रक से टकरा गया.
हादसे के समय पुलिस वाहन में चार पुलिस कर्मी सवार थे. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस कर्मियों को पीसीआर वैन से बाहर निकालने में मदद की और सदर पुलिस थाने को घटना की जानकारी दी. अधिकारी ने बताया, 'पुलिस कर्मी क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी यह हादसा हुआ. तीन पुलिस कर्मी घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें बुरला स्थित वीएसएस चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'
पढ़ें: सीकर में भीषण सड़क हादसा : पिकअप पहले बाइक फिर ट्रक से टकराई, अब तक 8 लोगों की मौत...
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि तीन में से एक घायल पुलिसकर्मी को गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में रखा गया है. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
(पीटीआई-भाषा)