कोलकाता: पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ओडिशा में बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस दुर्घटना को टीएमसी की साजिश करार दिया है. उन्होंने दुर्घटना को लेकर रेलवे के दो अधिकारियों के बीच कथित बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि यह टीएमसी नेताओं तक कैसे पहुंचा. इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से होनी चाहिए.
-
#OdishaTrainAccident | This incident is TMC's conspiracy. Why have they been panicking so much since yesterday when this incident is of another state. Why are they afraid of CBI investigation? These people with the help of the police tapped the phones of both the railway… pic.twitter.com/tKXIGLvkhU
— ANI (@ANI) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#OdishaTrainAccident | This incident is TMC's conspiracy. Why have they been panicking so much since yesterday when this incident is of another state. Why are they afraid of CBI investigation? These people with the help of the police tapped the phones of both the railway… pic.twitter.com/tKXIGLvkhU
— ANI (@ANI) June 6, 2023#OdishaTrainAccident | This incident is TMC's conspiracy. Why have they been panicking so much since yesterday when this incident is of another state. Why are they afraid of CBI investigation? These people with the help of the police tapped the phones of both the railway… pic.twitter.com/tKXIGLvkhU
— ANI (@ANI) June 6, 2023
शुभेंदु अधिकारी ने एक ट्वीट में कहा,'ये कल से इतना क्यों घबरा रहे हैं जबकि ये घटना दूसरे राज्य की है. सीबीआई जांच से क्यों डरते हैं? इन लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों रेलवे अधिकारियों के फोन टैप किए. इन लोगों को रेलवे के दो अधिकारियों की बातचीत का पता कैसे चला? बातचीत कैसे लीक हो गई. सीबीआई जांच में यह आना चाहिए. अगर यह नहीं आया, तो मैं अदालत जाऊंगा.'
बता दें कि ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा में दुर्घटनास्थल का दौरा कर घायलों का हालचाल जाना. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी वक्त राजनीति करने का नहीं है. वह रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव के बयानों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जैसा बताया गया दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में एंटी कोलिजन डिवाइस नहीं था. अगर यह लगा होता तो इतनी बड़ी दुर्घटना टल सकती थी. ममता ने कहा कि जब वह रेल मंत्री थी उसी दौरान इस एंटी कोलिजन डिवाइस लगाने की कवायद शुरू हो गई थी. ममता ने कहा कि इस दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.