ETV Bharat / bharat

Odisha train accident: घटना स्थल पर पहुंचे अधीर रंजन ने बचाव अभियान की सराहना की - अधीर रंजन ने बचाव अभियान की सराहना की

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राहत बचाव अभियान की सराहना की.

Etv BharatOdisha train accident Adhir Ranjan Chowdhury reaches incident site lauds rescue operation
Etv Bharatघटना स्थल पर पहुंचे अधीर रंजन ने बचाव अभियान की सराहना की
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 1:08 PM IST

बालासोर: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ओडिशा के बालासोर स्थित घटनास्थल पर गए जहां शुक्रवार रात भीषण ट्रेन हादसे हुए थे. इस दौरान उन्होंने बचाव अभियान में राहत टीमों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अधीर रंजन चौधरी और एआईसीसी प्रभारी ए चेल्ला कुमार को नियुक्त किया है.

  • #WATCH | All arrangements are being made after the incident. I am not saying that efforts are not being made but all this is being done after the incident. If this kind of readiness would have been shown before the incident, something like this would not have happened: Former MoS… pic.twitter.com/CW2YPtdEUg

    — ANI (@ANI) June 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मौके पर अधीर रंजन ने कहा, 'घटना घटने के बाद तैयारियां जितनी होनी चाहिए वो किया गया. ऐसा मैं नहीं कह रहा हूं कि कोशिश नहीं की गई. सबसे पहले मैं एनडीआरएफ और उसके साथ-साथ सेना खासकर वायू सेना और लोकल पुलिस की सराहना करता हूं. इन सबकी मदद के बिना राहत बचाव अभियान चलाना मुमकीन नहीं था. इन सभी ने योगदान दिया.'

उन्होंने कहा,'घायलों को घटना स्थल से निकालकर अस्पताल पहुंचाने में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रेलवे के कर्मचारी और मजदूर हादसे के बाद आवागम को सुचारू करने के लिए प्रयासरत हैं, उनकी भी भूमिका अहम है. ये सब आप और हम सभी देख रहे हैं. लेकिन बड़ी बात ये है कि ये सब घटना घटने के बाद हो रहे हैं. यह तत्परता घटना घटने के पहले होती तो शायद हादसे को टाला जा सकता था. बड़ी- बड़ी बात कहना आसान होता है लेकिन उस कथनी को अमल में लाना मुश्किल होता है. कथनी और करनी में फर्क नहीं होना चाहिए. ऐसा हमारा मानना है. एक बड़ी बात कहना चाहता हूं कि यह आत्ममंथन करने की जरूरत है कि इस हादसे को टाला जा सकता था या नहीं. रेलवे के ऐसे हादसों को टाला जा सकता है या नहीं.'

(एएनआई)

बालासोर: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ओडिशा के बालासोर स्थित घटनास्थल पर गए जहां शुक्रवार रात भीषण ट्रेन हादसे हुए थे. इस दौरान उन्होंने बचाव अभियान में राहत टीमों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अधीर रंजन चौधरी और एआईसीसी प्रभारी ए चेल्ला कुमार को नियुक्त किया है.

  • #WATCH | All arrangements are being made after the incident. I am not saying that efforts are not being made but all this is being done after the incident. If this kind of readiness would have been shown before the incident, something like this would not have happened: Former MoS… pic.twitter.com/CW2YPtdEUg

    — ANI (@ANI) June 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मौके पर अधीर रंजन ने कहा, 'घटना घटने के बाद तैयारियां जितनी होनी चाहिए वो किया गया. ऐसा मैं नहीं कह रहा हूं कि कोशिश नहीं की गई. सबसे पहले मैं एनडीआरएफ और उसके साथ-साथ सेना खासकर वायू सेना और लोकल पुलिस की सराहना करता हूं. इन सबकी मदद के बिना राहत बचाव अभियान चलाना मुमकीन नहीं था. इन सभी ने योगदान दिया.'

उन्होंने कहा,'घायलों को घटना स्थल से निकालकर अस्पताल पहुंचाने में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रेलवे के कर्मचारी और मजदूर हादसे के बाद आवागम को सुचारू करने के लिए प्रयासरत हैं, उनकी भी भूमिका अहम है. ये सब आप और हम सभी देख रहे हैं. लेकिन बड़ी बात ये है कि ये सब घटना घटने के बाद हो रहे हैं. यह तत्परता घटना घटने के पहले होती तो शायद हादसे को टाला जा सकता था. बड़ी- बड़ी बात कहना आसान होता है लेकिन उस कथनी को अमल में लाना मुश्किल होता है. कथनी और करनी में फर्क नहीं होना चाहिए. ऐसा हमारा मानना है. एक बड़ी बात कहना चाहता हूं कि यह आत्ममंथन करने की जरूरत है कि इस हादसे को टाला जा सकता था या नहीं. रेलवे के ऐसे हादसों को टाला जा सकता है या नहीं.'

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.