ETV Bharat / bharat

Omicron threat: ओडिशा ने प्राइमरी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला वापस लिया

ओडिशा में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron threat) के मामलों में भारी वृद्धि देखी गई है. रविवार को 23 नए मामले सामने आने आए हैं, जिससे राज्य में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है. जिसके बाद राज्य सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला वापस लिया.

Omicron threat
Omicron threat
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 4:42 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 5:26 PM IST

भुवनेश्वर : कोविड-19 के मामलों (Omicron threat) में वृद्धि के बीच ओडिशा सरकार ने तीन जनवरी से विद्यालयों में पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं को फिर से खोलने का अपना फैसला वापस ले लिया है. राज्य विद्यालय और जन शिक्षा मंत्री एसआर दास ने रविवार को एक बयान में कहा कि अधिकारियों ने राज्य के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया और हितधारकों से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया.

उन्होंने कहा, 'कोविड-19 के मामलों में दैनिक वृद्धि और राज्य में अभिभावकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर हमने तीन जनवरी से विद्यालयों में पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं फिर से नहीं खोलने का निर्णय लिया है.' हालांकि, उन्होंने कहा कि विद्यालयों में छठी से 10वीं तक की कक्षाओं की पढ़ाई होगी.

ओमीक्रोन के 23 नए मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामलों में भारी वृद्धि देखी गई है. रविवार को 23 नए मामले सामने आने आए हैं, जिससे राज्य में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सभी नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भुवनेश्वर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (ILS) में भेजे गए थे. बता दें, ओडिशा में पहली बार 21 दिसंबर, 2021 को ओमीक्रोन संक्रमण के दो मामले दर्ज किए थे. दोनों संक्रमित व्यक्ति विदेश आए थे.

वहीं, राज्य में रविवार को कोविड-19 के 424 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,55,556 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. बुलेटिन में बताया गया कि रविवार को सामने आए नए मामले पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा है.

खुर्दा जिले से सबसे ज्यादा 177 मामले सामने आए हैं. राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है. इसके बाद 45 मामले कटक में सामने आए हैं. नए संक्रमित मरीजों में 67 बच्चे हैं. विभाग ने बताया कि ओडिशा में 2,078 मरीजों का उपचार चल रहा है.

राज्य में शनिवार को संक्रमण के 298 मामले सामने आए थे और दो मरीजों की मौत हो गई थी. राज्य में अब तक 2.93 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है.

भुवनेश्वर : कोविड-19 के मामलों (Omicron threat) में वृद्धि के बीच ओडिशा सरकार ने तीन जनवरी से विद्यालयों में पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं को फिर से खोलने का अपना फैसला वापस ले लिया है. राज्य विद्यालय और जन शिक्षा मंत्री एसआर दास ने रविवार को एक बयान में कहा कि अधिकारियों ने राज्य के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया और हितधारकों से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया.

उन्होंने कहा, 'कोविड-19 के मामलों में दैनिक वृद्धि और राज्य में अभिभावकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर हमने तीन जनवरी से विद्यालयों में पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं फिर से नहीं खोलने का निर्णय लिया है.' हालांकि, उन्होंने कहा कि विद्यालयों में छठी से 10वीं तक की कक्षाओं की पढ़ाई होगी.

ओमीक्रोन के 23 नए मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामलों में भारी वृद्धि देखी गई है. रविवार को 23 नए मामले सामने आने आए हैं, जिससे राज्य में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सभी नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भुवनेश्वर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (ILS) में भेजे गए थे. बता दें, ओडिशा में पहली बार 21 दिसंबर, 2021 को ओमीक्रोन संक्रमण के दो मामले दर्ज किए थे. दोनों संक्रमित व्यक्ति विदेश आए थे.

वहीं, राज्य में रविवार को कोविड-19 के 424 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,55,556 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. बुलेटिन में बताया गया कि रविवार को सामने आए नए मामले पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा है.

खुर्दा जिले से सबसे ज्यादा 177 मामले सामने आए हैं. राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है. इसके बाद 45 मामले कटक में सामने आए हैं. नए संक्रमित मरीजों में 67 बच्चे हैं. विभाग ने बताया कि ओडिशा में 2,078 मरीजों का उपचार चल रहा है.

राज्य में शनिवार को संक्रमण के 298 मामले सामने आए थे और दो मरीजों की मौत हो गई थी. राज्य में अब तक 2.93 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है.

Last Updated : Jan 2, 2022, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.