ETV Bharat / bharat

ओडिशा: सांप को लाकर सर्पदंश का इलाज कराने अस्पताल पहुंचा व्यक्ति - Odisha

ओडिशा को बालासोर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को एक सांप ने काट लिया. उस व्यक्ति ने सांप को पकड़कर पॉलीथीन में रख लिया और उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया.

person took snake to hospital
सांप को अस्पताल लेकर पहुंचा व्यक्ति
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 7:15 PM IST

सांप को अस्पताल लेकर पहुंचा व्यक्ति

बालासोर (ओडिशा): सर्पदंश का इलाज कराने आया एक व्यक्ति सांप को लाकर मेडिकल कराने पहुंचा. उस आदमी का मानना था कि अगर डॉक्टर सांप की प्रजाति देख लेगें, तो वह उसका अच्छा इलाज कर सकते हैं. यह नजारा बालासोर जिला अस्पताल में देखने को मिला है. यह व्यक्ति कल्याणपुर पंचायत के रेमुना प्रखंड के गंगपुरा गांव का भागवत प्रधान है.

भागवत कथित तौर पर अपने खेत से सब्जी लेने गए थे. उसी समय एक सांप ने उन्हें काट लिया. इसके बाद भागवत ने अपने चचेरे भाई को छड़ी लेकर आने को कहा. दोनों ने सांप को डंडे से पकड़कर पॉलीथिन में डाल दिया. दोनों सांप को लेकर बालासोर मेडिकल पहुंचे.

दोनों के मुताबिक डॉक्टर सांप को देख सकते हैं और उसका अच्छे से इलाज कर सकते हैं. जिस व्यक्ति को सांप ने काटा था, उसने सांप को पॉलीथिन में लपेटकर अपने पास रख लिया. भागवत प्रधान के पास सांप को देखकर चिकित्सा केंद्र में मौजूद अन्य मरीज व परिजन डर गए. सांप के काटने के बाद इलाज के बाद भागवत की सेहत में सुधार हो रहा है.

पढ़ें: उत्तराखंड के टिहरी में एक छात्रा को पढ़ा रहे तीन शिक्षक, भोजनमाता भी तैनात

कुछ दिन पहले बस्ता क्षेत्र में एक व्यक्ति को सांप द्वारा काटे जाने के बाद, उस व्यक्ति ने भी सांप को काट लिया था और उसे गले में लपेटकर मार डाला. यह घटना उस समय खूब वायरल हुई थी. अब यह घटना आज कस्बे में चर्चा का विषय बन गई है.

सांप को अस्पताल लेकर पहुंचा व्यक्ति

बालासोर (ओडिशा): सर्पदंश का इलाज कराने आया एक व्यक्ति सांप को लाकर मेडिकल कराने पहुंचा. उस आदमी का मानना था कि अगर डॉक्टर सांप की प्रजाति देख लेगें, तो वह उसका अच्छा इलाज कर सकते हैं. यह नजारा बालासोर जिला अस्पताल में देखने को मिला है. यह व्यक्ति कल्याणपुर पंचायत के रेमुना प्रखंड के गंगपुरा गांव का भागवत प्रधान है.

भागवत कथित तौर पर अपने खेत से सब्जी लेने गए थे. उसी समय एक सांप ने उन्हें काट लिया. इसके बाद भागवत ने अपने चचेरे भाई को छड़ी लेकर आने को कहा. दोनों ने सांप को डंडे से पकड़कर पॉलीथिन में डाल दिया. दोनों सांप को लेकर बालासोर मेडिकल पहुंचे.

दोनों के मुताबिक डॉक्टर सांप को देख सकते हैं और उसका अच्छे से इलाज कर सकते हैं. जिस व्यक्ति को सांप ने काटा था, उसने सांप को पॉलीथिन में लपेटकर अपने पास रख लिया. भागवत प्रधान के पास सांप को देखकर चिकित्सा केंद्र में मौजूद अन्य मरीज व परिजन डर गए. सांप के काटने के बाद इलाज के बाद भागवत की सेहत में सुधार हो रहा है.

पढ़ें: उत्तराखंड के टिहरी में एक छात्रा को पढ़ा रहे तीन शिक्षक, भोजनमाता भी तैनात

कुछ दिन पहले बस्ता क्षेत्र में एक व्यक्ति को सांप द्वारा काटे जाने के बाद, उस व्यक्ति ने भी सांप को काट लिया था और उसे गले में लपेटकर मार डाला. यह घटना उस समय खूब वायरल हुई थी. अब यह घटना आज कस्बे में चर्चा का विषय बन गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.