ETV Bharat / bharat

Olive Ridley Turtles In Odisha: ऋषिकुल्या नदी तट पर 6.37 लाख से अधिक ओलिव रिडले कछुओं ने दिए अंडे - Olive Ridley turtles lay eggs

ओडिशा में स्थित ऋषिकुल्या नदी के मुहाने पर इस साल रिकॉर्ड संख्या में ओलिव रिडले कछुओं ने अंडे दिये हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस साल 6.37 लाख से अधिक कछुओं ने अंडे दिये जो पिछले साल के मुकाबले कहीं अधिक है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 3:39 PM IST

ब्रह्मपुर : ओडिशा के गंजाम जिले में ऋषिकुल्या नदी का मुहाना लुप्तप्राय ओलिव रिडले कछुओं से गुलजार हो गया है. रिकॉर्ड 6.37 लाख से अधिक कछुओं ने समुद्र तट पर अंडे दिए हैं. एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी. ब्रह्मपुर के मंडलीय वन अधिकारी (डीएफओ) सन्नी खोक्कर ने बताया कि कछुओं ने 23 फरवरी से नदी के मुहाने के समीप पोडमपेटा से बाटेश्वर तक तीन किलोमीटर समुद्र तट पर जगह-जगह घोंसले बनाने शुरू किए और गुरुवार तक यह जारी था. इस दौरान 6,37,008 कछुओं ने अंडे दिए जो पिछले साल के मुकाबले 86,000 अधिक है. डीएफओ ने दावा किया कि इस साल घोंसले बनाने के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं.

सूत्रों ने बताया कि पिछले साल 5,50,317 कछुओं ने अंडे दिए थे, जबकि 2018 में 4.82 लाख कछुओं ने अंडे दिए थे. इस बार सामूहिक रूप से घोंसला बनाने की प्रक्रिया एक महीना पहले शुरू होने के कारण विशेषज्ञों को अंडों से कछुओं के बच्चों के जल्दी निकलने की अधिक उम्मीद है. डीएफओ ने कहा, "हमें उम्मीद है कि इस बार अंडों से कछुओं के बच्चे जल्दी निकलेंगे, क्योंकि सामूहिक रूप से घोंसला बनाने की प्रक्रिया इस बार जल्दी हुई है." खोक्कर ने कहा कि उन्होंने अंडों की रक्षा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. अंडों को शिकारियों से बचाने के लिए स्थानीय लोगों सहित पर्याप्त संख्या में कर्मियों को तैनात किया गया है.

पढ़ें : ओडिशा में ओलिव रिडले कछुओं की रिकॉर्ड संख्या, समुद्र तट पर आए 2.45 लाख कछुए

उन्होंने कहा कि चूंकि मादा कछुए अंडे देने के बाद समुद्र में वापस चली जाती है तो गीदड़, जंगली कुत्ते, जंगली सूअर और पक्षी जैसे शिकारी अंडों को खाने की फिराक में होंगे. सूत्रों ने बताया कि प्राधिकारियों ने इलाके के चारों ओर बाड़ लगायी है. अंडों में से बच्चों के निकलने से पहले वन अधिकारी उन्हें पक्षियों से बचाने के लिए पूरे इलाके में मच्छरदानी लगाएंगे. डीएफओ ने कहा, "चूंकि मादा कछुओं ने अंडे देने के बाद करीब 45 से 50 दिन तक बालू के गड्ढों से कछुओं के बच्चों के निकलने का इंतजार नहीं किया, इसलिए हम बच्चों के रेंगकर समुद्र में जाने तक उनकी देखभाल कर रहे हैं."

(पीटीआई-भाषा)

ब्रह्मपुर : ओडिशा के गंजाम जिले में ऋषिकुल्या नदी का मुहाना लुप्तप्राय ओलिव रिडले कछुओं से गुलजार हो गया है. रिकॉर्ड 6.37 लाख से अधिक कछुओं ने समुद्र तट पर अंडे दिए हैं. एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी. ब्रह्मपुर के मंडलीय वन अधिकारी (डीएफओ) सन्नी खोक्कर ने बताया कि कछुओं ने 23 फरवरी से नदी के मुहाने के समीप पोडमपेटा से बाटेश्वर तक तीन किलोमीटर समुद्र तट पर जगह-जगह घोंसले बनाने शुरू किए और गुरुवार तक यह जारी था. इस दौरान 6,37,008 कछुओं ने अंडे दिए जो पिछले साल के मुकाबले 86,000 अधिक है. डीएफओ ने दावा किया कि इस साल घोंसले बनाने के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं.

सूत्रों ने बताया कि पिछले साल 5,50,317 कछुओं ने अंडे दिए थे, जबकि 2018 में 4.82 लाख कछुओं ने अंडे दिए थे. इस बार सामूहिक रूप से घोंसला बनाने की प्रक्रिया एक महीना पहले शुरू होने के कारण विशेषज्ञों को अंडों से कछुओं के बच्चों के जल्दी निकलने की अधिक उम्मीद है. डीएफओ ने कहा, "हमें उम्मीद है कि इस बार अंडों से कछुओं के बच्चे जल्दी निकलेंगे, क्योंकि सामूहिक रूप से घोंसला बनाने की प्रक्रिया इस बार जल्दी हुई है." खोक्कर ने कहा कि उन्होंने अंडों की रक्षा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. अंडों को शिकारियों से बचाने के लिए स्थानीय लोगों सहित पर्याप्त संख्या में कर्मियों को तैनात किया गया है.

पढ़ें : ओडिशा में ओलिव रिडले कछुओं की रिकॉर्ड संख्या, समुद्र तट पर आए 2.45 लाख कछुए

उन्होंने कहा कि चूंकि मादा कछुए अंडे देने के बाद समुद्र में वापस चली जाती है तो गीदड़, जंगली कुत्ते, जंगली सूअर और पक्षी जैसे शिकारी अंडों को खाने की फिराक में होंगे. सूत्रों ने बताया कि प्राधिकारियों ने इलाके के चारों ओर बाड़ लगायी है. अंडों में से बच्चों के निकलने से पहले वन अधिकारी उन्हें पक्षियों से बचाने के लिए पूरे इलाके में मच्छरदानी लगाएंगे. डीएफओ ने कहा, "चूंकि मादा कछुओं ने अंडे देने के बाद करीब 45 से 50 दिन तक बालू के गड्ढों से कछुओं के बच्चों के निकलने का इंतजार नहीं किया, इसलिए हम बच्चों के रेंगकर समुद्र में जाने तक उनकी देखभाल कर रहे हैं."

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.