भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने 2021 के खेल पुरस्कारों के लिए दो और खिलाड़ियों के नामों की अनुशंसा की है. राज्य के खेल एवं युवा सेवा विभाग ने पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) का नाम राजीव गांधी खेल रत्न और महिला हॉकी खिलाड़ी दीप ग्रेस एक्का (Deep Grace Ekka) का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा है.
ओडिशा सरकार पहले ही खेल रत्न पुरस्कार के लिए फर्राटा धाविका दुती चंद के नाम की सिफारिश कर चुकी है. ओडिशा सरकार ने इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम के सदस्य बीरेंद्र लाकड़ा का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए, हॉकी कोच कालू चरण चौधरी का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए और पूर्व फर्राटा धाविका ओलंपियन अनुराधा बिस्वाल का नाम ध्यानचंद पुरस्कार के लिए भेजा है.
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए केआईआईटी डीम्ड यूनिवर्सिटी और ओडिशा खनन निगम के नाम भेजे गए हैं.
दुती को पिछले साल अर्जुन पुरस्कार मिला था. दुती ने पिछले महीने पटियाला में इंडियन ग्रां प्री 4 में 100 मीटर में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर 11.7 सेकंड का समय निकाला. वह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से 0.02 सेकंड से चूक गईं, लेकिन विश्व रैंकिंग के आधार पर उनका टोक्यो ओलंपिक में खेलना तय है.
दीप ग्रेस टोक्यो ओलंपिक टीम में शामिल
ओडिशा की खिलाड़ी डिफेंडर दीप ग्रेस एक्का को टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल किया गया है. सुंदरगढ़ जिले की रहने वाली दीप ग्रेस एक्का ने 2005 में हॉकी खेलना शुारू किया था. 2007 में स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया के लिए उनका चयन हुआ था. 13 साल की उम्र में उन्होंने राज्य स्तरीय मैच खेलना शुरू कर दिया था.
यह भी पढ़ें- ओडिशा सरकार ने खेलरत्न के लिए दुती चंद के नाम की अनुशंसा की