भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को पश्चिमी ओडिशा विकास परिषद (डब्ल्यूओडीसी) को वार्षिक वित्तीय अनुदान को 100 करोड़ रुपये से दोगुना 200 करोड़ रुपये करने का निर्देश दिया. इस फैसले के साथ ही 2021-22 वित्तवर्ष में डब्ल्यूओडीसी को फंड आवंटन 200 करोड़ रुपये हो जाएगा.
समीक्षा बैठक आयोजित करने के बाद पटनायक ने पश्चिमी ओडिशा के 10 जिलों में डब्ल्यूओडीसी कार्यालय और अनुगुल जिले के अथमलिक में एक कार्यालय खोलने का भी निर्देश दिया, ताकि क्षेत्र में विकास कार्यो में तेजी लाई जा सके. मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने पर भी जोर दिया.
मुख्यमंत्री के इस निर्देश पर मंगलवार को बीजू पटनायक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (बीपीटी) के परिसर में देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम का शिलान्यास करने के लिए उनके सुंदरगढ़ जिले के दौरे से पहले आए. बैठक में निर्णय लिया गया कि डब्ल्यूओडीसी पश्चिमी ओडिशा की कई बड़ी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए कदम उठाएगा.
पढ़ें : मई 2020 से एटीएफ की कीमतें तीन गुना बढ़ी : पुरी
बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं जैसे बीजू एक्सप्रेसवे, लोअर सुकेल सिंचाई परियोजना आदि से पश्चिमी ओडिशा के विकास में योगदान की उम्मीद है.
डब्ल्यूओडीसी के अध्यक्ष असित त्रिपाठी ने परिषद के कार्यक्रम और भविष्य के पाठ्यक्रम पर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रजेंटेशन दिया. बैठक में बताया गया कि ओडिशा के पश्चिमी जिलों में उच्चतम आर्थिक क्षमता वाले क्षेत्रों में आवश्यक अवसंरचना उपलब्ध कराने के लिए क्रिटिकल सप्लाई चेन गैप का सृजन किया जाएगा.