ETV Bharat / bharat

ओडिशा: 'कंगारू अदालत' के 'दंड' के बाद पीड़ित ने की आत्महत्या की कोशिश - baramunda

घटना भुवनेश्वर के खंडागिरी थाना क्षेत्र के बारामुंडा में हुई. पुलिस के अनुसार दो लड़कों द्वारा एक लड़की पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के बाद गांव में एक बैठक आयोजित की गई थी. इन लड़कों के पिता को भी बैठक में बुलाया गया था और उन सभी को 'दंड' के रूप में उठक-बैठक करने को कहा गया था.

Odisha
ओडिशा
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 6:41 AM IST

भुवनेश्वर: भुवनेश्वर में 'कंगारू अदालत' (गैर कानूनी अदालत) द्वारा कथित रूप से 14 वर्षीय लड़के को उसके पिता एवं दो अन्य लोगों के साथ उठक-बैठक करवाए जाने के बाद उसने (लड़के ने) आत्महत्या करने की कोशिश की और अब वह जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पढ़ें: भाजपा सांसद रवि किशन ने जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण के प्रावधान वाला गैर सरकारी विधेयक किया पेश

पुलिस के मुताबिक बताया कि घटना गुरुवार को खंडागिरी थाना क्षेत्र के बारामुंडा में हुई. उसके अनुसार दो लड़कों द्वारा एक लड़की पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के बाद गांव में एक बैठक आयोजित की गई थी. पुलिस शिकायत के अनुसार, इन लड़कों के पिता को भी बैठक में बुलाया गया था और उन सभी को 'दंड' के रूप में उठक-बैठक करने को कहा गया था.

पढ़ें: मुस्लिम लड़कियों के लिए भी शादी की उम्र 18 हो, याचिका पर SC ने केंद्र को भेजा नोटिस

पुलिस के मुताबिक घटना के एक कथित वीडियो में ग्रामीण यह धमकी देते हुए सुने जा सकते हैं कि वे दोनों लड़कों के परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करेंगे. पुलिस का कहना है कि घटना के तुरंत बाद दोनों लड़कों में से एक ने कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश की. पुलिस ने कहा कि उसे गंभीर हालत में राजधानी अस्पताल ले जाया गया. लड़के के परिवार ने दावा किया कि आरोप झूठा है कि लड़कों ने लड़की पर अश्लील टिप्पणी की.

पढ़ें: जी-20 अध्यक्षता पूरे देश की, भारत की ताकत को प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर : मोदी

(पीटीआई-भाषा)

भुवनेश्वर: भुवनेश्वर में 'कंगारू अदालत' (गैर कानूनी अदालत) द्वारा कथित रूप से 14 वर्षीय लड़के को उसके पिता एवं दो अन्य लोगों के साथ उठक-बैठक करवाए जाने के बाद उसने (लड़के ने) आत्महत्या करने की कोशिश की और अब वह जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पढ़ें: भाजपा सांसद रवि किशन ने जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण के प्रावधान वाला गैर सरकारी विधेयक किया पेश

पुलिस के मुताबिक बताया कि घटना गुरुवार को खंडागिरी थाना क्षेत्र के बारामुंडा में हुई. उसके अनुसार दो लड़कों द्वारा एक लड़की पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के बाद गांव में एक बैठक आयोजित की गई थी. पुलिस शिकायत के अनुसार, इन लड़कों के पिता को भी बैठक में बुलाया गया था और उन सभी को 'दंड' के रूप में उठक-बैठक करने को कहा गया था.

पढ़ें: मुस्लिम लड़कियों के लिए भी शादी की उम्र 18 हो, याचिका पर SC ने केंद्र को भेजा नोटिस

पुलिस के मुताबिक घटना के एक कथित वीडियो में ग्रामीण यह धमकी देते हुए सुने जा सकते हैं कि वे दोनों लड़कों के परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करेंगे. पुलिस का कहना है कि घटना के तुरंत बाद दोनों लड़कों में से एक ने कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश की. पुलिस ने कहा कि उसे गंभीर हालत में राजधानी अस्पताल ले जाया गया. लड़के के परिवार ने दावा किया कि आरोप झूठा है कि लड़कों ने लड़की पर अश्लील टिप्पणी की.

पढ़ें: जी-20 अध्यक्षता पूरे देश की, भारत की ताकत को प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर : मोदी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.