कोलकाता: पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के दौरान अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रुपये नकद मिले जिसके बाद मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया. अब अभिनेत्री के बारे में ओडिया फिल्म निर्देशक अशोक पति ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अर्पिता एक मेहनती और पेशेवर अभिनेत्री हैं.
निर्देशक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि, 2009 में मेरे पास एक फिल्म का आईडिया था लेकिन मुझे एक किरदार के लिए नए चेहरे की तलाश थी. तब मैंने उन्हें एक पोस्टर में देखा था जिसके बाद मैंने यह निर्णय लिया कि यही अभिनेत्री मेरी फिल्म में यह किरदार निभाएगी. उस वक्त मैं एक गाना रिकॉर्ड करने कोलकाता गया था जहां मेरी और अर्पिता की पहली बार मुलाकात हुई और उन्होंने फिल्म 'प्रेम रोगी' साइन की. इस फिल्म में सिद्धार्थ मोहापात्रा, बुधादित्य मोहंती, वर्षा प्रियदर्शिनी जैसे कलाकारों ने भी काम किया था.
अशोक पति ने आगे बताया कि अर्पिता के अभिनय कौशल ने उन्हें बहुत प्रभावित किया था. वह बहुत मेहनती हैं और शूटिंग पर हमेशा समय पर पहुंचती थीं चाहे उन्हें सुबह 4 बजे ही क्यों न बुलाया जाए. सेट पर भी उनका व्यवहार अच्छा रहता था और उन्होंने कभी किसी के साथ बदतमीजी नहीं की. उन्होंने बंगाली अभिनेत्री होने के बावदजूद ओडिया भाषा बोलना सीखा था और उनके कई ओडिया अभिनेत्रियों के साथ अच्छे संबंध थे.
यह भी पढ़ें-ईडी की रेड से सुर्खियों में आई अर्पिता मुखर्जी कौन हैं, जिनके घर में मिला 20 करोड़ का कैश
गौरतलब है कि अर्पिता मुखर्जी पर आरोप है कि वह पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी हैं. शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के दौरान अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रुपये नकद, गहने 21 स्मार्टफोन एवं कई दस्तावेज मिले जिसके बाद उन्हें शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.