कोलकाता : अभिनेत्री से नेता बनीं (Actress turn politician) नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने अपनी गर्भावस्था और निखिल जैन (Nikhil Jain) के साथ संबंधों को लेकर चल रहे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है.उन्होंने कहा कि निखिल के साथ उनकी शादी तुर्की कानून (Turkish Law) के अनुसार हुई और भारत में यह मान्य नहीं है. अपने बयान में नुसरत ने निखिल जैन पर कई आरोप लगाए.
उन्होंने दावा किया है कि उनका सामान जैसे परिवार के गहने और अन्य संपत्तियां निखिल द्वारा अवैध रूप से वापस ले ली गई हैं. अभिनेत्री ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी जानकारी के बिना विभिन्न खातों से धन का दुरुपयोग किया जाता है.
उन्होंने कहा कि विदेशी भूमि पर शादी होने के कारण यह भारत में अमान्य है. इसके अलावा, चूंकि यह एक अंतर्धार्मिक विवाह था, इसलिए इसे भारत में विशेष विवाह अधिनियम के तहत मान्यता की आवश्यकता है, जो नहीं हुआ.
कानून के अनुसार, यह विवाह नहीं है, बल्कि एक रिश्ता या लिव-इन रिलेशनशिप है. ऐसे में तलाक का सवाल ही नहीं उठता. हम बहुत पहले से ही अलग हो गए थे, लेकिन मैंने इसके बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं अपने निजी जीवन को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी.
नुसरत ने कहा , 'मैं अपने निजी जीवन या किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में कभी नहीं बात करूंगी, जिससे मैं संबंधित नहीं हूं. इसलिए, जो लोग खुद को सामान्य लोग कहते हैं, उन्हें ऐसी किसी भी चीज से मनोरंजन नहीं करना चाहिए, जो उनसे संबंधित नहीं है. मैं मीडिया से अनुरोध करूंगी कि गलत व्यक्ति से सवाल न करें, जो लंबे समय से मेरे जीवन का हिस्सा नहीं है.'
नुसरत ने आगे कहा कि इस प्रकार, मीडिया या किसी भी व्यक्ति द्वारा अलग होने के आधार पर मुझसे सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए, जिससे मैं संबंधित नहीं हूं. कथित विवाह कानूनी तौर पर अवैध है और मान्य नहीं है.
व्यवसाय या अवकाश को लेकर मेरे द्वारा की गई यात्रा पर किसी ऐसे व्यक्ति से चिंता नहीं करनी चाहिए, जिससे मेरा कोई संबंध नहीं है. मेरे सारे खर्चे किसी के दावों के विपरीत मेरे द्वारा वहन किए गए हैं.
मैं यह भी कहूंगी कि मैंने पहले दिन से ही अपनी बहन की शिक्षा और अपने परिवार की भलाई का खर्च वहन किया है, क्योंकि वे मेरी जिम्मेदारी हैं.मुझे किसी के क्रेडिट कार्ड (credit Card) का उपयोग करने या रखने की आवश्यकता नहीं है, जिसका अब मेरे साथ कोई ताल्लुक नहीं है.
अभिनेत्री ने कहा कि मेरे कपड़े, बैग और एक्सेसरीज सहित मेरा सामान अभी भी उनके पास है. मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मेरे माता-पिता, दोस्तों और विस्तारित परिवार द्वारा दिए गए मेरे परिवार के सभी गहने, जिसमें मेरी अपनी गाढ़ी कमाई भी शामिल है, अवैध रूप से उन्होंने (निखिल ) ने ले लिया है.
उन्होंने कहा कि जो अमीर और मेरे द्वारा इस्तेमाल किये जाने का दावा करता है, वह मेरे बैंक खातों (Bank Accounts ) को अवैध रूप से और गलत तरीकों से पैसे ले रहा है. मैंने इस संबंध में पहले ही संबंधित बैंकिंग प्राधिकरण (Banking Authority ) के साथ बात की है और जल्द ही इस मामले में पुलिस से शिकायत दर्ज की जाएगी.इससे पहले उनके अनुरोध पर सभी पारिवारिक खातों का विवरण उन्हें सौंप दिया गया था और मुझे या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को बैंक को दिए गए किसी भी निर्देश के बारे में पता नहीं था.वह मेरी जानकारी और सहमति के बिना विभिन्न खातों से मेरे धन का गलत इस्तेमाल कर रहा है. मैं अभी भी इसे बैंक के साथ लड़ रही हूं और अगर जरूरत पड़ी तो इसका सबूत भी दूंगी.
उन्होंने कहा कि इस समाज में अमीर होना एक पुरुष को पीड़ित के रूप में कार्य करने और अकेले महिला को छोटा करने का अधिकार नहीं देता है.
मैंने अपनी कड़ी मेहनत से अपनी पहचान बनाई है. इस तरह मैं किसी को भी अपनी पहचान के आधार पर लाइमलाइट (limelight) या हेडलाइंस (Headlines) या फॉलोवर्स को साझा करने की अनुमति नहीं दूंगी.
दरअसल, पिछले कुछ समय से नुसरत और निखिल के बीच में अनबन की खबरें आ रही थीं. निखिल ने बताया कि वह छह महीने से साथ में भी नहीं है. इस बीच नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबरों सामने आईं, जिस पर निखिल ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं और अगर नुसरत प्रेग्नेंट हैं भी तो यह बच्चा उनका नहीं है.
पढ़ें - बारबरा ने खोली मेहुल चोकसी की पोल, किया चौंकाने वाला खुलासा
बता दें कि कारोबारी निखिल जैन से जून 2019 में नुसरत जहां की शादी हुई थी. उन्होंने उसी साल लोकसभा चुनाव जीतकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की.
कहा जा रहा था कि नुसरत साथी अभिनेता-राजनेता यश दासगुप्ता को डेट कर रही थी, जो बंगाल में 2021 के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार थे. कुछ दिनों पहले नुसरत द्वारा यश के बच्चे को साथ रखने की खबरें आने लगीं, जिस पर लेखिका तसलीमा नसरीन ने एक लंबे फेसबुक पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि अगर अफवाह सच है, तो नुसरत को निखिल से तलाक लेना चाहिए.