ETV Bharat / bharat

भोपाल: मरीजों को नॉर्मल इंजेक्शन लगाकर नर्स चुराती थी रेमडेसिविर, ब्लैक में बेचता था प्रेमी

कोरोना मरीज के लिए इन दिनों रेमडेसिविर इंजेक्शन संजीवनी बूटी का काम कर रही है. ऐसे में एक नर्स मरीजों को रेमडेसिविर की जगह नॉर्मल इंजेक्शन देने लगी. नर्स अपने प्रेमी के साथ मिलकर मरीजों को दिए जाने वाले रेमडेसिविर की बड़े स्तर पर कालाबाजारी करने लगी. फिलहाल, मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंच गया है.

mp bhopal remdesivir kalabazari
प्रेमी के साथ मिलकर नर्स कर रही थी रेमडेसिविर की कालाबजारी
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:19 AM IST

भोपाल: राजधानी के एक कोविड-19 सेंटर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम झलकन है, जो वहीं पर काम करता है. इसके अलावा यहीं पर काम करने वाली उसी के स्टाफ की एक युवती जोकि कथित तौर पर उसकी प्रेमिका है, उसे इंजेक्शन देती थी और वह उसे कालाबाजारी करके बेचने का काम करता था. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी झलकन को पुलिस ने पकड़ा और उससे पूछताछ की.

कई मरीजों को लगा चुके हैं चूना

बता दें कि, नर्स को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने के लिए डॉक्टर कहते तो वह नॉर्मल इंजेक्शन लगाकर पेशेंट को संतुष्ट कर देती थी. इसके बाद रेमडेसिविर इंजेक्शन वहीं काम कर रहे अपने प्रेमी को दे दिया करती थी. जैसे ही इंजेक्शन की डिमांड आती थी तो सेटिंग कर बिकवा दिया करती थी. इस तरह इन दोनों ने कई लोगों को लगभग 20000 रुपए में इंजेक्शन बेचे हैं. कोविड-19 वार्ड होने की वजह से पेशेंट के परिजन भी वार्ड में नहीं होते थे और उसी का फायदा उठाकर नर्स इंजेक्शन चोरी कर लेती थी.

पढ़े: दिल्ली में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में 348 की मौत, 24,000 से अधिक नए मामले

डॉक्टर तक को बेचा ब्लैक में इंजेक्शन

नर्स और नर्स के प्रेमी ने मिलकर वहां के हॉस्पिटल के डॉक्टर तक को ब्लैक में इंजेक्शन बेचा. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें ऑनलाइन पेमेंट किया और उसी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भी वहीं नर्सिंग स्टाफ में काम करता था और कम सैलरी होने की वजह से ज्यादा पैसे कमाने के लालच में वह यह काम करने लगा. पुलिस की पूछताछ में आरोपी की प्रेमिका जो अस्पताल में नर्स है उसकी पहचान शालिनी वर्मा के रूप में हुई है. आरोपी ने प्रेमिका के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम देना कबूल किया है. फिलहाल, मामले में आगे की जांच की जा रही है.

भोपाल: राजधानी के एक कोविड-19 सेंटर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम झलकन है, जो वहीं पर काम करता है. इसके अलावा यहीं पर काम करने वाली उसी के स्टाफ की एक युवती जोकि कथित तौर पर उसकी प्रेमिका है, उसे इंजेक्शन देती थी और वह उसे कालाबाजारी करके बेचने का काम करता था. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी झलकन को पुलिस ने पकड़ा और उससे पूछताछ की.

कई मरीजों को लगा चुके हैं चूना

बता दें कि, नर्स को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने के लिए डॉक्टर कहते तो वह नॉर्मल इंजेक्शन लगाकर पेशेंट को संतुष्ट कर देती थी. इसके बाद रेमडेसिविर इंजेक्शन वहीं काम कर रहे अपने प्रेमी को दे दिया करती थी. जैसे ही इंजेक्शन की डिमांड आती थी तो सेटिंग कर बिकवा दिया करती थी. इस तरह इन दोनों ने कई लोगों को लगभग 20000 रुपए में इंजेक्शन बेचे हैं. कोविड-19 वार्ड होने की वजह से पेशेंट के परिजन भी वार्ड में नहीं होते थे और उसी का फायदा उठाकर नर्स इंजेक्शन चोरी कर लेती थी.

पढ़े: दिल्ली में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में 348 की मौत, 24,000 से अधिक नए मामले

डॉक्टर तक को बेचा ब्लैक में इंजेक्शन

नर्स और नर्स के प्रेमी ने मिलकर वहां के हॉस्पिटल के डॉक्टर तक को ब्लैक में इंजेक्शन बेचा. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें ऑनलाइन पेमेंट किया और उसी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भी वहीं नर्सिंग स्टाफ में काम करता था और कम सैलरी होने की वजह से ज्यादा पैसे कमाने के लालच में वह यह काम करने लगा. पुलिस की पूछताछ में आरोपी की प्रेमिका जो अस्पताल में नर्स है उसकी पहचान शालिनी वर्मा के रूप में हुई है. आरोपी ने प्रेमिका के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम देना कबूल किया है. फिलहाल, मामले में आगे की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.