ETV Bharat / bharat

NSA डोभाल ने जर्मन चांसलर के सुरक्षा व विदेश नीति सलाहकार से की मुलाकात: सूत्र - Foreign Policy Advisor Jens Plutner

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) ने बुधवार को नई दिल्ली में जर्मन चांसलर के सुरक्षा और विदेश नीति सलाहकार जेन्स प्लॉटनर (Foreign Policy Advisor Jens Plutner) से मुलाकात की. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

faw
faw
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 4:54 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) ने जर्मन चांसलर के सुरक्षा और विदेश नीति सलाहकार जेन्स प्लॉटनर (Foreign Policy Advisor Jens Plutner) से मुलाकात की है. सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की. उन्होंने द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ उनके संबंधित क्षेत्रों सहित प्रमुख वैश्विक विकास पर चर्चा की है.

जर्मन सुरक्षा और विदेश नीति सलाहकार की यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब कई अन्य उच्च-स्तरीय विदेशी गणमान्य व्यक्ति द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर परामर्श के लिए भारत का दौरा कर रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी की ताकत, लचीलापन और पारस्परिक लाभ के लिए अपार क्षमता की पुष्टि की. दोनों पक्षों के नेतृत्व ने द्विपक्षीय साझेदारी को और तेज करने के लिए सहमति जताई है.

एनएसए और उनके जर्मन समकक्ष ने अपने-अपने क्षेत्रों में हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की. एनएसए ने अंतरराष्ट्रीय कानून द्वारा विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के दृष्टिकोण और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के प्रति प्रतिबद्धता, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान के सिद्धांतों पर जोर दिया. वहीं प्लॉटनर ने कहा कि यदि दुनिया नहीं जागी तो रूसी आक्रमण के व्यापक, दीर्घकालिक परिणाम होंगे. उन्होंने रूसी आक्रमण को अंतरराष्ट्रीय नियमों और कानूनों का खुलेआम उल्लंघन करार दिया.

यह भी पढ़ें- MCD Bill 2022 : लोक सभा में बोले गृह मंत्री शाह, निगमों के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार कर रही दिल्ली सरकार

यूक्रेन युद्ध के भू-राजनीतिक परिणामों को समझना चाहिये : भारत आए जर्मनी के विदेश एवं सुरक्षा नीति सलाहकार जेन्स प्लॉटनर ने बुधवार को भारतीय वार्ताकारों के साथ वार्ता से पहले कहा कि विश्व को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के भू-राजनीतिक परिणामों को समझना चाहिये. प्लॉटनर ने पत्रकारों से कहा कि जर्मनी यूक्रेन में तत्काल संघर्ष विराम देखना चाहता है और वह यूक्रेन में जारी संकट को लेकर अपने देश के विचारों को साझा करने के लिये भारत आए हैं.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) ने जर्मन चांसलर के सुरक्षा और विदेश नीति सलाहकार जेन्स प्लॉटनर (Foreign Policy Advisor Jens Plutner) से मुलाकात की है. सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की. उन्होंने द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ उनके संबंधित क्षेत्रों सहित प्रमुख वैश्विक विकास पर चर्चा की है.

जर्मन सुरक्षा और विदेश नीति सलाहकार की यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब कई अन्य उच्च-स्तरीय विदेशी गणमान्य व्यक्ति द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर परामर्श के लिए भारत का दौरा कर रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी की ताकत, लचीलापन और पारस्परिक लाभ के लिए अपार क्षमता की पुष्टि की. दोनों पक्षों के नेतृत्व ने द्विपक्षीय साझेदारी को और तेज करने के लिए सहमति जताई है.

एनएसए और उनके जर्मन समकक्ष ने अपने-अपने क्षेत्रों में हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की. एनएसए ने अंतरराष्ट्रीय कानून द्वारा विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के दृष्टिकोण और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के प्रति प्रतिबद्धता, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान के सिद्धांतों पर जोर दिया. वहीं प्लॉटनर ने कहा कि यदि दुनिया नहीं जागी तो रूसी आक्रमण के व्यापक, दीर्घकालिक परिणाम होंगे. उन्होंने रूसी आक्रमण को अंतरराष्ट्रीय नियमों और कानूनों का खुलेआम उल्लंघन करार दिया.

यह भी पढ़ें- MCD Bill 2022 : लोक सभा में बोले गृह मंत्री शाह, निगमों के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार कर रही दिल्ली सरकार

यूक्रेन युद्ध के भू-राजनीतिक परिणामों को समझना चाहिये : भारत आए जर्मनी के विदेश एवं सुरक्षा नीति सलाहकार जेन्स प्लॉटनर ने बुधवार को भारतीय वार्ताकारों के साथ वार्ता से पहले कहा कि विश्व को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के भू-राजनीतिक परिणामों को समझना चाहिये. प्लॉटनर ने पत्रकारों से कहा कि जर्मनी यूक्रेन में तत्काल संघर्ष विराम देखना चाहता है और वह यूक्रेन में जारी संकट को लेकर अपने देश के विचारों को साझा करने के लिये भारत आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.