नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बुधवार को ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य राष्ट्रों के उच्च सुरक्षा अधिकारियों की बैठक में शामिल हुए.
-
The meeting also stressed on SCO's regional anti-terrorism structure playing an important role in ensuring regional security and strengthening ties between member states in combating threats & challenges of modern world.
— ANI (@ANI) June 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
NSAs of both India and Pakistan also attended the meet.
">The meeting also stressed on SCO's regional anti-terrorism structure playing an important role in ensuring regional security and strengthening ties between member states in combating threats & challenges of modern world.
— ANI (@ANI) June 24, 2021
NSAs of both India and Pakistan also attended the meet.The meeting also stressed on SCO's regional anti-terrorism structure playing an important role in ensuring regional security and strengthening ties between member states in combating threats & challenges of modern world.
— ANI (@ANI) June 24, 2021
NSAs of both India and Pakistan also attended the meet.
ताजिकिस्तान के दुशांबे में बुधवार को संघाई सहयोग संगठन (SCO) के एनएसए की बैठक हुई. इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, उग्रवाद, अलगाववाद, कट्टरवाद, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध के बढ़ते जोखिम, हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी पर चर्चा हुई. इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल हुए.
बैठक में एससीओ के क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी ढांचे पर भी जोर दिया गया, जो क्षेत्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने और आधुनिक दुनिया के खतरों और चुनौतियों से निपटने में सदस्य देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
पढ़ें- पीएम मोदी 30 जून को कर सकते हैं मंत्रिपरिषद की बैठक
भारत और पाकिस्तान दोनों के एनएसए ने भी बैठक में भाग लिया.
ताजिकिस्तान वर्तमान में एससीओ का अध्यक्ष है. वह 23 तथा 24 जून को आठ सदस्य देशों के उच्च राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों की बैठक की मेजबानी कर रहा है.
पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ और अफगान एनएसए हमदुल्ला मोहीब भी बैठक में शामिल हो रहे हैं.
ताजीकिस्तान में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, एनएसए अजीत डोभाल ने एससीओ सदस्य देशों के सुरक्षा परिषद सचिवों की 16वीं बैठक में हिस्सा लिया. जानकारी के अनुसार, डोभाल और यूसुफ के बीच मुलाकात की कोई गुंजाइश नहीं है.
(एक्स्ट्रा इनपुट/भाषा/एएनआई)