कोलकाता : नील रतन सरकार (NRS) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने शरीर से जुड़े जुड़वा बच्चों का सफल ऑपरेशन कर उन्हें अलग किया. 18 दिन के दोनों बच्चे स्वस्थ हैं, लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है. दोनों का लिवर जुड़ा हुआ था.
इस संबंध में डॉ. निरूप बिस्वास (Nirup Biswas) ने ईटीवी भारत को बताया कि दो नवजात बच्चों के माता-पिता जून के अंत में दक्षिण दिनाजपुर से आए थे. हमने उन्हें भर्ती कराया और उनका प्राथमिक उपचार किया. यह इसका चेकअप किया गया कि उनके कौन-कौन से अंग जुड़े हैं. जांच में पता चला कि दोनों बच्चों का लिवर (जिगर) एक है. बाद में हमने अन्य अंगों की भी जांच की. इससे पता चला कि बाकी सब ठीक था. फिर हमने सर्जरी करने का फैसला किया. सर्जरी लगभग दो घंटे तक चली. अंत में हम सफल हुए.'
दो नवजात शिशुओं की निगरानी के लिए एक कमेटी बनाई गई है. मेडिकल कमेटी में डॉ. निरूप बिस्वास, डॉ. दीपक घोष, डॉ. पर्थ जाना, डॉ. रिशिन दत्त, एनेस्थेटिस्ट डॉ. मौसमी खारा और डॉ मीरा मलिक शामिल हैं. डॉक्टरों ने कहा कि दोनों नवजात अब सर्जरी के बाद स्वस्थ हैं. हालांकि, शुक्रवार की सुबह एक नवजात को कार्डियक अरेस्ट हुआ था. मेडिकल टीम अब उन्हें छुट्टी देने से पहले 5-6 दिनों के लिए निगरानी में रखना चाहती है. अगर अगले कुछ दिनों में कोई समस्या सामने नहीं आती है, तो डॉक्टर उन्हें छुट्टी दे देंगे. डॉक्टरों ने कहा, बढ़ते समय दोनों भ्रूण पूरी तरह से अलग नहीं होते हैं, तो ऐसे जुड़वा बच्चे होने की संभावना रहती है.
पढ़ें- जलपरी जैसे दिखने वाले बच्चे की सफल सर्जरी, अपने पैरों पर खड़ा हुआ बच्चा