ETV Bharat / bharat

IIT BHU के वैज्ञानिक का दावा, अब पहले ही पता चल जाएगा कब होगा कार्डियक अरेस्ट - आईआईटी बीएचयू की शोध

IIT BHU का दावा है कि अब पहले ही पता चल जाएगा कि किसी शख्स को कार्डियक अरेस्ट कब होगा. आईआईटी बीएचयू की शोध (IIT BHU Research) में इस बात का खुलासा हुआ है.

पहले ही पता चल जाएगा कब होगा कार्डियक अरेस्ट
पहले ही पता चल जाएगा कब होगा कार्डियक अरेस्ट
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 11:49 AM IST

वाराणसी: इन दिनों अचानक से होने वाले कार्डियक अरेस्ट के मामलों ने लोगों को खौफजदा कर दिया है. इसका परिणाम है कि लोग वर्कआउट, डांस, एक्टिंग या फिर कोई भी हैवी एक्टिविटी करने से बच रहे हैं. अब लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. जी हां वाराणसी के आईआईटी बीएचयू ने अपने रिसर्च में दावा किया है कि अब लोगों को कार्डियक अरेस्ट या ऑर्गन फेल्योर की सूचना पहले ही मिल जाएगी. इस नयी शोध की मदद से लोगों को सुरक्षित रखा जा सकेगा. बड़ी बात यह है कि आईआईटी बीएचयू के इस शोध में आईआईटी कानपुर ने भी मदद की थी.

IIT BHU के वैज्ञानिक
आईआईटी बीएचयू के बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग के शोध छात्र सुमित कुमार
आईआईटी बीएचयू की शोध (IIT BHU Research) में आईआईटी के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अब सीटी स्कैन, एमआरआई के जरिए लोगों को आगामी दिनों में होने वाले कार्डियक अरेस्ट या फिर आर्गन फेल्योर की समस्या की जानकारी मिल जाएगी. उन्हें ये भी बताया जा सकेगा कि वो अभी रिस्क जोन में है या नहीं. उनके पास कितना समय है. उन्हें किस तरह के इलाज की जरूरत है. पहले पता चलेगा कब होगा कार्डियक अरेस्ट: आईआईटी बीएचयू के बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग के शोध छात्र सुमित कुमार ने यह खोज की है. इसमें उनकी मदद आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर बीवी रथिस कुमार ने की. बड़ी बात यह है कि उनके इस शोध को अमेरिका के वॉशिंगटन प्लस में बकायदा प्रकाशित भी किया गया है. इस बारे में सुमित बताते हैं कि वर्तमान में कार्डियक अरेस्ट या फिर ऑर्गन फेल्योर एक बड़ी समस्या है.

ऐसे में इस शोध के जरिए बिना किसी सर्जरी के आसानी से किसी व्यक्ति की नसों, धमनियों में कोई ब्लॉकेज है या नहीं वह कितना नुकसानदायक है, इसकी जानकारी मिल जाएगी. इसके साथ ही आगामी आने वाले दिनों में उससे शरीर के अंगों में क्या समस्या होने वाली है. इस पर भी जानकारी मिल जाएगी. इससे व्यक्ति को सतर्क कर सुरक्षित किया जा सकेगा.


सीटी स्कैन एमआरआई से मिलेगी जानकारी: शोधकर्ता सुमित कुमार ने बताया कि इसके लिए सीटी स्कैन और एमआरआई रिपोर्ट की कंप्यूटेशनल आधार पर स्टडी की जाएगी. इसके बाद शरीर की आंतरिक हिस्सों की कंडीशन को देखा जाएगा. उस में चल रही गतिविधियों को 3D मॉडल के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा. इससे इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आगामी दिनों में कब व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट या फिर ऑर्गन फेल्योर जैसी समस्या हो सकती है.

मैथ और फिजिक्स पर आधारित है स्टडी: सुमित बताते हैं कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने आईआईटी बीएचयू को यह प्रोजेक्ट दिया था. इसके लिए बकायदा फंड भी जारी किया गया था. इस शोध में 3D मॉडल में यह देखते हैं कि शरीर में कहां-कहां खामियां हैं. इससे हमें यह भी पता चल सकता है कि भविष्य में हार्ट अटैक, लिवर, ब्रेन या किसी अंग के डैमेज होने का खतरा है कि नहीं. मरीज के पास कितना समय है. यह कोई भविष्यवाणी नहीं है, बल्कि मैथमेटिकल और फिजिक्स के मेथड पर आधारित उपचार और बीमारियों को पता लगाने का तरीका है.

ये भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद और बिल्डर का चैट वायरल, पैसों को लेकर किया था वाट्सएप मैसेज

वाराणसी: इन दिनों अचानक से होने वाले कार्डियक अरेस्ट के मामलों ने लोगों को खौफजदा कर दिया है. इसका परिणाम है कि लोग वर्कआउट, डांस, एक्टिंग या फिर कोई भी हैवी एक्टिविटी करने से बच रहे हैं. अब लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. जी हां वाराणसी के आईआईटी बीएचयू ने अपने रिसर्च में दावा किया है कि अब लोगों को कार्डियक अरेस्ट या ऑर्गन फेल्योर की सूचना पहले ही मिल जाएगी. इस नयी शोध की मदद से लोगों को सुरक्षित रखा जा सकेगा. बड़ी बात यह है कि आईआईटी बीएचयू के इस शोध में आईआईटी कानपुर ने भी मदद की थी.

IIT BHU के वैज्ञानिक
आईआईटी बीएचयू के बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग के शोध छात्र सुमित कुमार
आईआईटी बीएचयू की शोध (IIT BHU Research) में आईआईटी के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अब सीटी स्कैन, एमआरआई के जरिए लोगों को आगामी दिनों में होने वाले कार्डियक अरेस्ट या फिर आर्गन फेल्योर की समस्या की जानकारी मिल जाएगी. उन्हें ये भी बताया जा सकेगा कि वो अभी रिस्क जोन में है या नहीं. उनके पास कितना समय है. उन्हें किस तरह के इलाज की जरूरत है. पहले पता चलेगा कब होगा कार्डियक अरेस्ट: आईआईटी बीएचयू के बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग के शोध छात्र सुमित कुमार ने यह खोज की है. इसमें उनकी मदद आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर बीवी रथिस कुमार ने की. बड़ी बात यह है कि उनके इस शोध को अमेरिका के वॉशिंगटन प्लस में बकायदा प्रकाशित भी किया गया है. इस बारे में सुमित बताते हैं कि वर्तमान में कार्डियक अरेस्ट या फिर ऑर्गन फेल्योर एक बड़ी समस्या है.

ऐसे में इस शोध के जरिए बिना किसी सर्जरी के आसानी से किसी व्यक्ति की नसों, धमनियों में कोई ब्लॉकेज है या नहीं वह कितना नुकसानदायक है, इसकी जानकारी मिल जाएगी. इसके साथ ही आगामी आने वाले दिनों में उससे शरीर के अंगों में क्या समस्या होने वाली है. इस पर भी जानकारी मिल जाएगी. इससे व्यक्ति को सतर्क कर सुरक्षित किया जा सकेगा.


सीटी स्कैन एमआरआई से मिलेगी जानकारी: शोधकर्ता सुमित कुमार ने बताया कि इसके लिए सीटी स्कैन और एमआरआई रिपोर्ट की कंप्यूटेशनल आधार पर स्टडी की जाएगी. इसके बाद शरीर की आंतरिक हिस्सों की कंडीशन को देखा जाएगा. उस में चल रही गतिविधियों को 3D मॉडल के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा. इससे इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आगामी दिनों में कब व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट या फिर ऑर्गन फेल्योर जैसी समस्या हो सकती है.

मैथ और फिजिक्स पर आधारित है स्टडी: सुमित बताते हैं कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने आईआईटी बीएचयू को यह प्रोजेक्ट दिया था. इसके लिए बकायदा फंड भी जारी किया गया था. इस शोध में 3D मॉडल में यह देखते हैं कि शरीर में कहां-कहां खामियां हैं. इससे हमें यह भी पता चल सकता है कि भविष्य में हार्ट अटैक, लिवर, ब्रेन या किसी अंग के डैमेज होने का खतरा है कि नहीं. मरीज के पास कितना समय है. यह कोई भविष्यवाणी नहीं है, बल्कि मैथमेटिकल और फिजिक्स के मेथड पर आधारित उपचार और बीमारियों को पता लगाने का तरीका है.

ये भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद और बिल्डर का चैट वायरल, पैसों को लेकर किया था वाट्सएप मैसेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.