ETV Bharat / bharat

केरल में कोविड की स्थिति को लेकर चिंता की कोई बात नहीं: अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ - रात्रि कर्फ्यू

अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का कहना है कि केरल राज्य में कोविड के प्रसार को लेकर (spread of Covid in Kerala) चिंता की कोई बात नहीं हैं. स्कूलों को फिर से खोला जा सकता है और रविवार के लॉकडाउन (Sunday's lockdown) और रात्रि कर्फ्यू (night curfew) जैसे विकल्पों से भी बचा जा सकता है. ये बातें यहां आयोजित कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहीं.

केरल में कोविड
केरल में कोविड
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 10:24 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 11:19 AM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में कोविड संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों (International experts) ने कहा है कि महामारी के फैलने को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का कहना है कि केरल राज्य में कोविड के प्रसार को लेकर (spread of Covid in Kerala) चिंता की कोई बात नहीं हैं. स्कूलों को फिर से खोला जा सकता है और रविवार के लॉकडाउन (Sunday's lockdown) और रात्रि कर्फ्यू (night curfew) जैसे विकल्पों से भी बचा जा सकता है. ये बातें यहां आयोजित कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहीं.

बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि कोरोना की पहली लहर में केरल में संक्रमण की संख्या सबसे अधिक थी, वहीं दूसरी लहर में भी इसमें कोई कमी नहीं आई. लेकिन मृत्यु दर को कम करने और सक्रिय मामलों को कम करने में सफल रहा है.

पढ़ें : कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत, 3 राज्यों में 30 से ज्यादा मामले

विशेषज्ञों ने कहा कि कोरोना की महामारी से स्थिति अब अगले कुछ सालों तक ऐसी ही बनी रहेगी. इसलिए हमें उसके मुताबिक अपनी जीवनशैली बदलनी पड़ेगी. कोविड टीकाकरण से बीमारी की गंभीरता और मृत्यु दर को कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पांच से 15 साल की उम्र के बच्चों में संक्रमण का जोखिम कम है. वहीं, वयस्क भी टीका लेने के बाद सुरक्षित रहेंगे.

बता दें कि इस बैठक में विभिन्न देशों के स्वास्थ्य विशेषज्ञ और राज्य के मेडिकल कॉलेजों के प्रमुख शामिल थे. यह पहली बार है जब कोविड पर बैठक हुई. तीन घंटे से अधिक समय तक चले इस बैठक में

तिरुवनंतपुरम : केरल में कोविड संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों (International experts) ने कहा है कि महामारी के फैलने को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का कहना है कि केरल राज्य में कोविड के प्रसार को लेकर (spread of Covid in Kerala) चिंता की कोई बात नहीं हैं. स्कूलों को फिर से खोला जा सकता है और रविवार के लॉकडाउन (Sunday's lockdown) और रात्रि कर्फ्यू (night curfew) जैसे विकल्पों से भी बचा जा सकता है. ये बातें यहां आयोजित कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहीं.

बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि कोरोना की पहली लहर में केरल में संक्रमण की संख्या सबसे अधिक थी, वहीं दूसरी लहर में भी इसमें कोई कमी नहीं आई. लेकिन मृत्यु दर को कम करने और सक्रिय मामलों को कम करने में सफल रहा है.

पढ़ें : कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत, 3 राज्यों में 30 से ज्यादा मामले

विशेषज्ञों ने कहा कि कोरोना की महामारी से स्थिति अब अगले कुछ सालों तक ऐसी ही बनी रहेगी. इसलिए हमें उसके मुताबिक अपनी जीवनशैली बदलनी पड़ेगी. कोविड टीकाकरण से बीमारी की गंभीरता और मृत्यु दर को कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पांच से 15 साल की उम्र के बच्चों में संक्रमण का जोखिम कम है. वहीं, वयस्क भी टीका लेने के बाद सुरक्षित रहेंगे.

बता दें कि इस बैठक में विभिन्न देशों के स्वास्थ्य विशेषज्ञ और राज्य के मेडिकल कॉलेजों के प्रमुख शामिल थे. यह पहली बार है जब कोविड पर बैठक हुई. तीन घंटे से अधिक समय तक चले इस बैठक में

Last Updated : Sep 3, 2021, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.