शिमोगा: बिजली कनेक्शन नहीं होने से परेशान किसानों ने मेसकॉम (मैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड) के अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जतायी है. किसान हर दिन अपने घर से मिक्सी लेकर मेस्कॉम ऑफिस पहुंच जाते हैं और वहीं मसाले पीसते हैं. घटना भद्रावती तालुक के मल्लापुर गांव की है. मंगूटे निवासी हनुमंथप्पा एक ऐसे व्यक्ति हैं जो हर रोज मेस्कॉम ऑफिस में आकर मसाला पीसते हैं. हनुमंथप्पा रोजाना ऐसा कर रहे हैं लेकिन कोई अधिकारी उनसे पूछताछ नहीं कर रहा है.
मंगूटे गांव में हनुमंथप्पा ने अपने खेत में घर बना लिया है. उन्होंने होलेहोनुरु सहित अनावेरी के सभी मेस्कॉम अधिकारियों से घर बनने के बाद घर में बिजली उपलब्ध कराने की अपील की थी. लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. अंत में जब हनुमंथप्पा ने कहा कि घर में खाना बनाने में दिक्कत हो रही है तो मेसकॉम स्टाफ ने खुद कहा कि हमारे ऑफिस में आकर मसाला पीस लीजिए. इसलिए हनुमंथप्पा पिछले छह महीने से मेसकॉम ऑफिस में मसाला पीस रहे हैं. हनुमंथप्पा के परिवार में उनकी मां, बड़ी बहन, पत्नी और बच्चे हैं. हमें घर में बिजली कनेक्शन की जरूरत है. छह माह पूर्व सामान्य विद्युत कनेक्शन था. फिर गांव को नया निरंतारा ज्योति (27*7) कनेक्शन दिया गया. तब से हनुमंथप्पा के घर की बिजली नहीं है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक: कड़ी पुलिस सुरक्षा में अनुसूचित जाति के लोगों ने हनुमान मंदिर में किया प्रवेश
हनुमंथप्पा ने कहा उन्होंने बहुत अपील की है. स्थानीय विधायक अशोक नायका ने अनुशंसा पत्र जारी किया है लेकिन अधिकारियों ने अनदेखी की है. इससे हमें समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मैं अनिवार्य रूप से मेस्कॉम वितरण केंद्र में आता हूं और मसाला पीसता हूं. बिजली वितरण केंद्र हनुमंथप्पा के घर से आधा किमी दूर है. हनुथप्पा ने अधिकारियों पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया है.