जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार तड़के सेना के शिविर पर आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में जान गंवाने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शुक्रवार को जम्मू के वायु सेना स्टेशन में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया. राजौरी के परघल में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पार्थिव शरीर गृहनगर ले जाने से पहले जम्मू में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा भारतीय सेना, वायु सेना और जम्मू के नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
राजस्थान के झुंझुनू के सूबेदार राजेंद्र प्रसाद, मदुरै (तमिलनाडु) के राइफलमैन लक्ष्मणन डी, फरीदाबाद (हरियाणा) के राइफलमैन मनोज कुमार और हरियाणा के हिसार के राइफलमैन निशांत मलिक के पार्थिव शरीर को जम्मू से दिल्ली के लिए सेवा विमानों में ले जाया गया. इसके बाद पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने के लिए उनके संबंधित गृहनगर ले जाया जाएगा. मातृभूमि की सेवा में अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र हमेशा वीर सैनिकों का ऋणी रहेगा.
पढ़ें- राजौरी हमले में घायल एक और जवान ने तोड़ा दम
पढ़ें- राजौरी में सेना के शिविर पर हमले में तीन जवान शहीद, दो आतंकवादी मारे गये