ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा में गैर हिन्दू प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए :साध्वी प्राची - चारधाम यात्रा पर गैर हिन्दू के प्रवेश पर रोक

हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह हज यात्रा में गैर मुस्लिम और ईसाई धर्म स्थलों पर गैर ईसाई प्रवेश नहीं कर सकते हैं, वैसे ही चार धाम यात्रा पर गैर हिंदू का प्रवेश नहीं होना चाहिए.

Sadhvi Prachi statement
साध्वी प्राची का बयान
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 10:57 PM IST

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में साध्वी प्राची ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हिंदुओं की चार धाम यात्रा में किसी भी मुस्लिम के आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध होना चाहिए. साध्वी ने कहा कि जब आप हज करने जाते हैं तो वहां गैर-मुस्लिम प्रवेश नहीं कर सकता. इसी तरह ईसाई धर्म के धार्मिक स्थल पर गैर-ईसाई प्रवेश नहीं कर सकते हैं. ऐसे में संत समाज मांग करता है कि हिंदुओं की चार धाम यात्रा पर गैर-हिंदू का प्रवेश नहीं होना चाहिए. दूसरे धर्मों की तरह हमें भी सख्ती बरतनी चाहिए.

बुधवार को मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर पहुंचकर साध्वी प्राची ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शोभायात्राओं पर पत्थरबाजी करने वाले लोगों को फांसी दिए जाने की है. उन्होंने कहा कि संत समाज भी मांग कर रहा है कि चार धाम की यात्रा पर गैर हिंदू का प्रवेश नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह विशेषकर उत्तराखंड के सीएम को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने हमारी मांग की कद्र की है. इस मांग को स्वीकार किया है. मैं पुष्कर धामी का धन्यवाद करती हूं.

उन्होंने कहा कि हिंदुओं का कोई भी त्यौहार हो और जो हम भव्य यात्रा निकालते हैं, उसमें देश की यह 20 प्रतिशत आबादी पत्थरबाजी करती है. जब वह 50 परसेंट हो जाएंगे तो हिंदुओं की शवयात्रा भी निकलनी दूभर हो जाएगी, इसलिए यह हिंदू समाज के लिए एक चिंतन का विषय होना चाहिए. विशेष समुदाय के लोग ही पत्थर फेंकते हैं और गोलियां भी चलाते हैं. हैदराबाद से एक नेता की आवाज उठी है कि विशेष समुदाय पर शिकंजा कसा जा रहा है. ओवैसी बताएं जब पत्थर मारने वाला अब्दुल है, अफजल है, जाकिर है तो कार्यवाही तो उन्हीं पर होगी.

यह भी पढ़ें-राजस्थान सीएम ने गुलाबचंद कटारिया को बताया, 'मेंटली डिस्टर्ब'

साध्वी ने आगे कहा कि ऐसे लोगों को फांसी होनी चाहिए. यह देश हिंदुओं का है. वहीं लाउडस्पीकर भी एक बड़ा विषय है. अल्पसंख्यकों ने तो कोर्ट के आदेशों को भी ठुकरा दिया था. अब सीएम ने कहा है कि एक परिसर में ही लाउडस्पीकर बजना चाहिए तो मैं सीएम योगी का धन्यवाद करना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि यह अच्छी पहल की है. जो लोग लाउडस्पीकर के लिए पूरी जद्दोजहद कर रहे हैं उनका क्या होगा. न तो वह कोर्ट को स्वीकार करते हैं और न ही वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की बात मानते हैं. उनको तो केवल हिंदुओं का अपमान करना है.

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में साध्वी प्राची ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हिंदुओं की चार धाम यात्रा में किसी भी मुस्लिम के आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध होना चाहिए. साध्वी ने कहा कि जब आप हज करने जाते हैं तो वहां गैर-मुस्लिम प्रवेश नहीं कर सकता. इसी तरह ईसाई धर्म के धार्मिक स्थल पर गैर-ईसाई प्रवेश नहीं कर सकते हैं. ऐसे में संत समाज मांग करता है कि हिंदुओं की चार धाम यात्रा पर गैर-हिंदू का प्रवेश नहीं होना चाहिए. दूसरे धर्मों की तरह हमें भी सख्ती बरतनी चाहिए.

बुधवार को मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर पहुंचकर साध्वी प्राची ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शोभायात्राओं पर पत्थरबाजी करने वाले लोगों को फांसी दिए जाने की है. उन्होंने कहा कि संत समाज भी मांग कर रहा है कि चार धाम की यात्रा पर गैर हिंदू का प्रवेश नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह विशेषकर उत्तराखंड के सीएम को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने हमारी मांग की कद्र की है. इस मांग को स्वीकार किया है. मैं पुष्कर धामी का धन्यवाद करती हूं.

उन्होंने कहा कि हिंदुओं का कोई भी त्यौहार हो और जो हम भव्य यात्रा निकालते हैं, उसमें देश की यह 20 प्रतिशत आबादी पत्थरबाजी करती है. जब वह 50 परसेंट हो जाएंगे तो हिंदुओं की शवयात्रा भी निकलनी दूभर हो जाएगी, इसलिए यह हिंदू समाज के लिए एक चिंतन का विषय होना चाहिए. विशेष समुदाय के लोग ही पत्थर फेंकते हैं और गोलियां भी चलाते हैं. हैदराबाद से एक नेता की आवाज उठी है कि विशेष समुदाय पर शिकंजा कसा जा रहा है. ओवैसी बताएं जब पत्थर मारने वाला अब्दुल है, अफजल है, जाकिर है तो कार्यवाही तो उन्हीं पर होगी.

यह भी पढ़ें-राजस्थान सीएम ने गुलाबचंद कटारिया को बताया, 'मेंटली डिस्टर्ब'

साध्वी ने आगे कहा कि ऐसे लोगों को फांसी होनी चाहिए. यह देश हिंदुओं का है. वहीं लाउडस्पीकर भी एक बड़ा विषय है. अल्पसंख्यकों ने तो कोर्ट के आदेशों को भी ठुकरा दिया था. अब सीएम ने कहा है कि एक परिसर में ही लाउडस्पीकर बजना चाहिए तो मैं सीएम योगी का धन्यवाद करना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि यह अच्छी पहल की है. जो लोग लाउडस्पीकर के लिए पूरी जद्दोजहद कर रहे हैं उनका क्या होगा. न तो वह कोर्ट को स्वीकार करते हैं और न ही वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की बात मानते हैं. उनको तो केवल हिंदुओं का अपमान करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.