नई दिल्ली : कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में नव नियुक्त थावरचंद गहलोत ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया.
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसमें कहा गया है कि गहलोत ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भेंटकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा.
उपराष्ट्रपति सचिवालय के ट्वीट के अनुसार, कर्नाटक के नव नियुक्त राज्यपाल थावरचंद गहलोत जी ने आज उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से भेंट कर, उन्हें राज्य सभा की सदस्यता से अपना त्याग पत्र सौंपा. इसमें कहा गया है कि सभापति ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है.
पढ़ें :- मोदी कैबिनेट में फेरबदल से पहले 8 राज्यों में नये राज्यपाल नियुक्त
गौरतलब है कि गहलोत को मंगलवार को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. वे उच्च सदन के नेता भी थे.
(पीटीआई-भाषा)