नई दिल्ली : टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका के दौरे (Team India tour of South Africa) से पहले कप्तानी को लेकर छिड़ा विवाद अब और गहराता जा रहा है. इस बीच खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur ) का इस पूरे विवाद पर बयान सामने आया है.
अनुराग ठाकुर ने कहा, खेल से बड़ा कोई नहीं है, खेल ही सर्वोत्तम है. उन्होंने आगे कहा, किसी खिलाड़ी के बीच में क्या चल रहा है मैं उसकी जानकारी नहीं दे सकता हूं. ये उनसे संबंधित एसोसिएशन या संस्थान की जिम्मेदारी है. यही सही होगा कि वो इस पर जानकारी दें.
रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये भारत की एक दिवसीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है और 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में वह अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम के उपकप्तान भी होंगे.
इंग्लैंड दौरे के बाद रहाणे से उपकप्तानी छीने जाने के पूरे आसार थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में मुंबई टेस्ट में जब फिटनेस कारण से उन्हें टीम से बाहर किया गया तो तस्वीर साफ हो गई थी.
रोहित को हाल में विराट कोहली की जगह भारत की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. रोहित चाहते हैं कि टीम बाहर की बातों पर ध्यान नहीं दे क्योंकि लंबे समय में सिर्फ यही मायने रखेगा कि खिलाड़ी एक दूसरे के बारे मे क्या सोचते हैं.
पढ़ें : कोहली के ब्रेक को लेकर अजहर ने दिया बयान
रोहित ने एक साक्षात्कार में बताया था, हम खिलाड़ियों के बीच एक मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं जिससे हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी और हां, राहुल भाई निश्चित रूप से ऐसा करने में हमारी मदद करेंगे. इसलिये हम ऐसा करने के लिये तैयार हैं.