ETV Bharat / bharat

असम जातीय परिषद के साथ गठबंधन खत्म : अखिल गोगोई - Former General Secretary Luringjyoti Gogoi

रायजोर दल के अध्यक्ष अखिल गोगोई ने कहा कि उनकी पार्टी ने क्षेत्रीय मंच असम जातीय परिषद के साथ गठबंधन समाप्त कर दिया है.

असम जातीय
असम जातीय
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 5:09 PM IST

शिवसागर (असम) : रायजोर दल (आरडी) के अध्यक्ष अखिल गोगोई (Raijor Dal President Akhil Gogoi) ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी ने क्षेत्रीय मंच असम जातीय परिषद (एजेपी) के साथ गठबंधन खत्म कर लिया है. असम जातीय परिषद का नेतृत्व ऑल स्टूडेंट असम यूनियन (आसू) के पूर्व महासचिव लुरिंगज्योति गोगोई (Former General Secretary Luringjyoti Gogoi) कर रहे हैं.

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध के नाम पर दो नवगठित क्षेत्रीय दलों ने इस साल फरवरी में हाथ मिलाया था और मार्च-अप्रैल में राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ा था. एजेपी को एक सीट भी नहीं मिली जबकि आरडी एक सीट जीतने में कामयाब रहा. इस इकलौती सीट पर गोगोई एक निर्दलीय विधायक के रूप में जीते थे.

गोगोई ने कहा कि हम चुनाव के दौरान गठबंधन में नहीं थे. हमने चुनाव के बीच में ही गठजोड़ तोड़ दिया. कोई एकजुट विपक्षी मंच नहीं था, इसलिए हम अलग हो गए. दोनों पार्टियों में से किसी ने भी चुनाव के दौरान गठबंधन के टूटने की घोषणा नहीं की, हालांकि अटकलें लगाई जा रही थीं कि सीट चयन प्रक्रिया पर मतभेद के कारण उनका गठजोड़ खत्म हो गया है.
कुल 126 निर्वाचन क्षेत्रों में से एजेपी ने 83 सीटों पर और आरडी ने 38 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। राज्य के 16 निर्वाचन क्षेत्रों में दोनों दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा और एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जिससे सीएए का विरोध करने वालों के मतों का विभाजन हुआ.

यह पूछे जाने पर कि पार्टी ने चुनाव से पहले औपचारिक रूप से गठबंधन की समाप्ति की घोषणा क्यों नहीं की, तो पहली बार विधायक बने गोगोई ने कहा कि हमने अकेले विधानसभा चुनाव लड़ा. अभी तक, हम एजेपी के साथ किसी भी गठबंधन में नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें : मां और बेटे से मिलने के लिए अखिल गोगोई को मिली दो दिन की पैरोल

बता दें कि वर्ष 2001 से असम में 15 वर्षों तक सत्ता में रही कांग्रेस ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ), बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीडीएफ), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी), आंचलिक गण मोर्चा (एजीएम), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), आदिवासी नेशनल पार्टी (एएनपी) और जिमोचयान (देवरी) पीपुल्स पार्टी (जेपीपी)के साथ एक 'महागठबंधन' बनाया था
(पीटीआई-भाषा)

शिवसागर (असम) : रायजोर दल (आरडी) के अध्यक्ष अखिल गोगोई (Raijor Dal President Akhil Gogoi) ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी ने क्षेत्रीय मंच असम जातीय परिषद (एजेपी) के साथ गठबंधन खत्म कर लिया है. असम जातीय परिषद का नेतृत्व ऑल स्टूडेंट असम यूनियन (आसू) के पूर्व महासचिव लुरिंगज्योति गोगोई (Former General Secretary Luringjyoti Gogoi) कर रहे हैं.

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध के नाम पर दो नवगठित क्षेत्रीय दलों ने इस साल फरवरी में हाथ मिलाया था और मार्च-अप्रैल में राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ा था. एजेपी को एक सीट भी नहीं मिली जबकि आरडी एक सीट जीतने में कामयाब रहा. इस इकलौती सीट पर गोगोई एक निर्दलीय विधायक के रूप में जीते थे.

गोगोई ने कहा कि हम चुनाव के दौरान गठबंधन में नहीं थे. हमने चुनाव के बीच में ही गठजोड़ तोड़ दिया. कोई एकजुट विपक्षी मंच नहीं था, इसलिए हम अलग हो गए. दोनों पार्टियों में से किसी ने भी चुनाव के दौरान गठबंधन के टूटने की घोषणा नहीं की, हालांकि अटकलें लगाई जा रही थीं कि सीट चयन प्रक्रिया पर मतभेद के कारण उनका गठजोड़ खत्म हो गया है.
कुल 126 निर्वाचन क्षेत्रों में से एजेपी ने 83 सीटों पर और आरडी ने 38 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। राज्य के 16 निर्वाचन क्षेत्रों में दोनों दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा और एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जिससे सीएए का विरोध करने वालों के मतों का विभाजन हुआ.

यह पूछे जाने पर कि पार्टी ने चुनाव से पहले औपचारिक रूप से गठबंधन की समाप्ति की घोषणा क्यों नहीं की, तो पहली बार विधायक बने गोगोई ने कहा कि हमने अकेले विधानसभा चुनाव लड़ा. अभी तक, हम एजेपी के साथ किसी भी गठबंधन में नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें : मां और बेटे से मिलने के लिए अखिल गोगोई को मिली दो दिन की पैरोल

बता दें कि वर्ष 2001 से असम में 15 वर्षों तक सत्ता में रही कांग्रेस ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ), बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीडीएफ), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी), आंचलिक गण मोर्चा (एजीएम), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), आदिवासी नेशनल पार्टी (एएनपी) और जिमोचयान (देवरी) पीपुल्स पार्टी (जेपीपी)के साथ एक 'महागठबंधन' बनाया था
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.