ETV Bharat / bharat

बंगाल ने कोविड प्रतिबंध बढ़ाया, लोकल ट्रेन सेवाएं 31 अगस्त तक निलंबित - night curfew timing relaxed

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना के बढ़ते मामले रोकने के लिए कोविड19 पाबंदियों को महीने के अंत तक बढ़ा दिया है. नाइट कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी गई है, जबकि लोकल ट्रेन सेवाएं 31 अगस्त तक निलंबित रहेंगी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 6:59 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोविड-19 पाबंदियों को महीने के अंत तक बढ़ा दिया गया है जबकि रात के दौरान लागू प्रतिबंधों में ढील दी गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. महामारी की दूसरी लहर के दौरान 16 मई को लागू प्रतिबंधों को नियमित अंतराल पर बढ़ाया जा रहा था.

इन प्रतिबंधों की समय सीमा 15 अगस्त को समाप्त हो रही थी. बनर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'बंगाल में कोविड की स्थिति बेहतर है लेकिन तीसरी लहर का खतरा अब भी है. इसी कारणवश हमने लोकल ट्रेनों के परिचालन को बहाल करने की अनुमति नहीं दी है.'

अब रात 11 से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू

उन्होंने कहा, 'हमने कोविड पाबंदियों को महीने के अंत तक बढ़ा दिया है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि रात में लागू प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी. उन्होंने कहा, 'हमने कुछ ढील देने का निर्णय लिया है- जैसे कि रात में पूर्ण लॉकडाउन की अवधि पहले रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक थी जिसे अब रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर दिया गया है.'

बनर्जी ने कहा कि राज्य को टीके की जरूरत के अनुरूप खुराक नहीं मिल रहीं. उन्होंने कहा, 'अगर हमें टीके मिलते तो हम ग्रामीण आबादी को कम से कम एक खुराक दे पाते और फिर हम लोकल ट्रेन बहाल कर सकते थे.'

जेलों में भीड़भाड़ कम करने के लिए बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार 73 ऐसे कैदियों को रिहा करेगी जिन्हें आजीवन कारावास की सजा मिली है. उन्होंने कहा कि दो अगस्त को हमने उम्र कैद की सजा पाए 63 कैदियों को मानवीय आधार पर समय पूर्व रिहा करने की घोषणा की थी व आज हमने 73 और ऐसे कैदियों की रिहाई का फैसला किया है.

पढ़ें- पश्चिम बंगाल : लॉकडाउन के उल्लंघन में लगभग 34,000 लोग गिरफ्तार

पढ़ें- ममता बनर्जी अगले 55 दिनों में नहीं बनीं विधायक, तो देना होगा इस्तीफा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोविड-19 पाबंदियों को महीने के अंत तक बढ़ा दिया गया है जबकि रात के दौरान लागू प्रतिबंधों में ढील दी गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. महामारी की दूसरी लहर के दौरान 16 मई को लागू प्रतिबंधों को नियमित अंतराल पर बढ़ाया जा रहा था.

इन प्रतिबंधों की समय सीमा 15 अगस्त को समाप्त हो रही थी. बनर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'बंगाल में कोविड की स्थिति बेहतर है लेकिन तीसरी लहर का खतरा अब भी है. इसी कारणवश हमने लोकल ट्रेनों के परिचालन को बहाल करने की अनुमति नहीं दी है.'

अब रात 11 से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू

उन्होंने कहा, 'हमने कोविड पाबंदियों को महीने के अंत तक बढ़ा दिया है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि रात में लागू प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी. उन्होंने कहा, 'हमने कुछ ढील देने का निर्णय लिया है- जैसे कि रात में पूर्ण लॉकडाउन की अवधि पहले रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक थी जिसे अब रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर दिया गया है.'

बनर्जी ने कहा कि राज्य को टीके की जरूरत के अनुरूप खुराक नहीं मिल रहीं. उन्होंने कहा, 'अगर हमें टीके मिलते तो हम ग्रामीण आबादी को कम से कम एक खुराक दे पाते और फिर हम लोकल ट्रेन बहाल कर सकते थे.'

जेलों में भीड़भाड़ कम करने के लिए बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार 73 ऐसे कैदियों को रिहा करेगी जिन्हें आजीवन कारावास की सजा मिली है. उन्होंने कहा कि दो अगस्त को हमने उम्र कैद की सजा पाए 63 कैदियों को मानवीय आधार पर समय पूर्व रिहा करने की घोषणा की थी व आज हमने 73 और ऐसे कैदियों की रिहाई का फैसला किया है.

पढ़ें- पश्चिम बंगाल : लॉकडाउन के उल्लंघन में लगभग 34,000 लोग गिरफ्तार

पढ़ें- ममता बनर्जी अगले 55 दिनों में नहीं बनीं विधायक, तो देना होगा इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.