ETV Bharat / bharat

लोकसभा में सीतारमण का विपक्ष पर कटाक्ष, बोलीं- बनेगा, मिलेगा का जमाना गया...जनता आज बोलती है बन गया, मिल गया

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं. उन्होंने कहा कि जो चीजें यूपीए सरकार के दौरान बनेगा, मिलेगा थीं...आज वो बन गए, मिल गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 1:18 PM IST

लोकसभा में सीतारमण का विपक्ष पर कटाक्ष

नई दिल्ली : लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को इस चर्चा में शामिल हुईं. उन्होंने अपने भाषण के जरिये यूपीए पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप जनता को सपने दिखाते थे...हमने उनके सपने साकार किये हैं. उन्होंने कहा, "परिवर्तन वास्तविक कार्यों को करने से आता है, न कि बोले गए शब्दों के माध्यम से. आप लोगों को सपने दिखाते हैं. हम उनके सपनों को हकीकत बनाते हैं. हम सभी को सशक्त बनाने और किसी के तुष्टिकरण में विश्वास नहीं करते हैं."

उन्होंने कहा, मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 'बनेगा, मिलेगा' जैसे शब्द अब उपयोग में नहीं हैं. आजकल लोग क्या उपयोग कर रहे हैं? 'बन गए, मिल गए, आ गए'. उन्होंने कहा, "यूपीए के दौरान लोग कहते थे 'बिजली आएगी', अब लोग कहते हैं 'बिजली आ गई'. उन्होंने कहा 'गैस कनेक्शन मिलेगा', अब 'गैस कनेक्शन मिल गया', 'पीएम आवास बनेगा'...अब 'बन गया', उन्होंने कहा एयरपोर्ट 'बनेगा', अब एयरपोर्ट 'बन गया', पहले कहते थे 'स्वास्थ्य सेवा मिलेगी', अब कहते हैं 'मिल गया'..." इसलिए इसका समझ आवश्यक है. एक्चुअल डिलीवरी से ही बदलाव होता है, न कि मुंह से शब्द फेंककर गुमराह करने से. आप सपने दिखाते थे, हम जनता के सपने साकार करते हैं."

पढ़ें : No Confidence Motion: पीएम मोदी आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे

लोकसभा में सीतारमण का विपक्ष पर कटाक्ष

नई दिल्ली : लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को इस चर्चा में शामिल हुईं. उन्होंने अपने भाषण के जरिये यूपीए पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप जनता को सपने दिखाते थे...हमने उनके सपने साकार किये हैं. उन्होंने कहा, "परिवर्तन वास्तविक कार्यों को करने से आता है, न कि बोले गए शब्दों के माध्यम से. आप लोगों को सपने दिखाते हैं. हम उनके सपनों को हकीकत बनाते हैं. हम सभी को सशक्त बनाने और किसी के तुष्टिकरण में विश्वास नहीं करते हैं."

उन्होंने कहा, मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 'बनेगा, मिलेगा' जैसे शब्द अब उपयोग में नहीं हैं. आजकल लोग क्या उपयोग कर रहे हैं? 'बन गए, मिल गए, आ गए'. उन्होंने कहा, "यूपीए के दौरान लोग कहते थे 'बिजली आएगी', अब लोग कहते हैं 'बिजली आ गई'. उन्होंने कहा 'गैस कनेक्शन मिलेगा', अब 'गैस कनेक्शन मिल गया', 'पीएम आवास बनेगा'...अब 'बन गया', उन्होंने कहा एयरपोर्ट 'बनेगा', अब एयरपोर्ट 'बन गया', पहले कहते थे 'स्वास्थ्य सेवा मिलेगी', अब कहते हैं 'मिल गया'..." इसलिए इसका समझ आवश्यक है. एक्चुअल डिलीवरी से ही बदलाव होता है, न कि मुंह से शब्द फेंककर गुमराह करने से. आप सपने दिखाते थे, हम जनता के सपने साकार करते हैं."

पढ़ें : No Confidence Motion: पीएम मोदी आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.