चंडीगढ़ : हरियाणा के पटौदी में रविवार को सूरज पाल अमू समेत 3-4 गांवों के प्रधानों ने एक महापंचायत (Mahapanchayat) का आयोजन किया, जिसका एजेंडा धर्म परिवर्तन (religious conversion) था. इस दौरान भाजपा के प्रवक्ता और करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल अमू (Suraj Pal Amu) ने पटौदी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि मंसूर अली खान पटौदी और सैफ अली खान का शर्मिला टैगोर और करीना कपूर से शादी करना लव जिहाद का एक कृत्य है. भाजपा प्रवक्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इस संबंध में मानेसर के पुलिस उपायुक्त ( DCP Manesar) वरुण सिंगला ने कहा कि रविवार को सूरज पाल अमू समेत 3-4 ग्रामीणों के प्रधानों द्वारा एक महापंचायत (Mahapanchayat) का आयोजन हुआ था, जिसका एजेंडा धर्म परिवर्तन (religious conversion) था. इस महापंचायत में 500-600 लोगों ने हिस्सा लिया, जहां कई भाषण दिए गए. हालांकि अभी तक हमें कोई शिकायत नहीं मिली है.
उन्होंने कहा कि हमें इस महापंचायत के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद हिंदू और मुस्लिम (Hindu and Muslim) दोनों समूहों के साथ विश्वास-निर्माण के उपाय किए थे. साथ कोई भी अप्रिय घटना घटना न हो इसके लिए बैठक के दिन पुलिस को तैनात किया गया था. हमने सोशल मीडिया (social media) पर भी नजर रखी.
सिंगला ने कहा कि अगर उन्हें इस बारे में कोई शिकायत मिलती है, तो मामले उचित कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान (former Indian cricket captain ) मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi ) और उनके बेटे और अभिनेता सैफ अली खान पटौदी (Saif Ali Khan Pataudi) के परिवार पर एक खुले सांप्रदायिक हमला बोलते हुए हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता और करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल अमू (Suraj Pal Amu) ने रविवार को कहा था कि इनका हिंदू अभिनेत्रियों शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ शादी करना लव जिहाद का एक कृत्य है.
पढ़ें - आसिफ हत्याकांड पर करणी सेना का बयान 'वो हमारी अश्लील वीडियो बनाए और हम उनका मर्डर भी न करें'
तत्कालीन शाही परिवार के पैतृक स्थान, पटौदी में आयोजित एक महापंचायत में बोलते हुए, भाजपा नेता ने सैफ के बेटे, तैमूर पर भी सांप्रदायिक कटाक्ष किया, और क्षेत्र के निवासियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि कोई तैमूर, औरंगज़ेब, बाबर और हुमायूं पैदा न हो.