ETV Bharat / bharat

दिल्ली में ऑक्सीजन के बफर स्टॉक पर केंद्र के कदम स्पष्ट नहीं : हाईकोर्ट - दिल्ली हाईकोर्ट

कोविड संकट पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन के बफर स्टॉक पर केंद्र के कदम स्पष्ट नहीं हैं. अदालत ने कहा कि आज हालात भले ही सही लग रहे हो, लेकिन सभी ने देखा कि अप्रैल-मई में क्या हुआ. इससे बचने का (तरल ऑक्सीजन के बफर स्टॉक से) कोई रास्ता नहीं है. यह बीमा की तरह है.

दिल्ली उच्च न्यायालय
दिल्ली उच्च न्यायालय
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 8:16 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court ) ने बुधवार को कहा कि महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच कोविड-19 से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन के बफर स्टॉक के लिए केन्द्र द्वारा उठाए गए कदमों में कोई स्पष्टता नहीं है.

न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की स्थिति रिपोर्ट यह पता नहीं चलता है कि तरल ऑक्सीजन का बफर स्टॉक वास्तव में दिल्ली के उपयोग के लिए बनाया गया है और वह सिर्फ यहां ऑक्सीजन भंडारण क्षमता को बढ़ाने की बात करता है.

पीठ ने कहा, 'आज हालात भले ही सही लग रहे हो, लेकिन सभी ने देखा कि अप्रैल-मई में क्या हुआ. इससे बचने का (तरल ऑक्सीजन के बफर स्टॉक से) कोई रास्ता नहीं है. यह बीमा की तरह है.'

अदालत ने यह भी कहा कि अप्रैल में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद से ही वह इस मुद्दे को उठा रही है.

यह भी पढ़ें- नाबालिग के साथ कथित यौन हिंसा की आरोपी महिला को दिल्ली उच्च न्यायालय से जमानत

उच्चतम न्यायालय ने 30 अप्रैल के अपने आदेश में केन्द्र और दिल्ली सरकार को निर्देश दिया था कि वे राष्ट्रीय राजधानी में तरल ऑक्सीजन का उचित बफर स्टॉक बनाएं और यह दोनों सरकारों की जिम्मेदारी है.

उच्च न्यायालय कोविड-19 संकट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सुनवाई कर रहा है और अगली सुनवाई अब 23 अगस्त को होगी.

(पीटीआई)

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court ) ने बुधवार को कहा कि महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच कोविड-19 से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन के बफर स्टॉक के लिए केन्द्र द्वारा उठाए गए कदमों में कोई स्पष्टता नहीं है.

न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की स्थिति रिपोर्ट यह पता नहीं चलता है कि तरल ऑक्सीजन का बफर स्टॉक वास्तव में दिल्ली के उपयोग के लिए बनाया गया है और वह सिर्फ यहां ऑक्सीजन भंडारण क्षमता को बढ़ाने की बात करता है.

पीठ ने कहा, 'आज हालात भले ही सही लग रहे हो, लेकिन सभी ने देखा कि अप्रैल-मई में क्या हुआ. इससे बचने का (तरल ऑक्सीजन के बफर स्टॉक से) कोई रास्ता नहीं है. यह बीमा की तरह है.'

अदालत ने यह भी कहा कि अप्रैल में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद से ही वह इस मुद्दे को उठा रही है.

यह भी पढ़ें- नाबालिग के साथ कथित यौन हिंसा की आरोपी महिला को दिल्ली उच्च न्यायालय से जमानत

उच्चतम न्यायालय ने 30 अप्रैल के अपने आदेश में केन्द्र और दिल्ली सरकार को निर्देश दिया था कि वे राष्ट्रीय राजधानी में तरल ऑक्सीजन का उचित बफर स्टॉक बनाएं और यह दोनों सरकारों की जिम्मेदारी है.

उच्च न्यायालय कोविड-19 संकट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सुनवाई कर रहा है और अगली सुनवाई अब 23 अगस्त को होगी.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.