नई दिल्ली : गृह मामलों के राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अनुच्छेद 370, जम्मू और कश्मीर में विकास कार्यों को बाधित करने वाली एक बड़ी बाधा थी. उसके कारण पाकिस्तान की मदद से आतंकवाद पनपा. अनुच्छेद 370 निरस्त करने के बाद अब इस तरह की गतिविधियों को रोक दिया गया है.
नित्यानंद राय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस की हार के बाद जो गठबंधन उन्होंने अलगाववादी ताकतों के साथ किया है, वह पार्टी की समाप्ती का कारण बनेगा. जम्मू-कश्मीर में आगामी जिला विकास परिषद (डीडीसी) का चुनाव उनके लिए ताबूत में अंतिम कील साबित होगा.
न 370 वापस होगा न 35ए वापस होगा
नित्यानंद राय ने कहा कि फारूक अब्दुला का ये कहना चीन के साथ मिलकर 370 वापस ले आएंगे. महबूबा मुफ्ती घोषणा करती हैं कि हम कश्मीर में तिरंगा तब तक नहीं उठाएंगे जब तक कश्मीर को अपना झंडा नहीं मिलता. यानी फिर से इस देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान करने की बात नेकां और पीडीपी के नेता कर रहे हैं. और उस गुपकार संगठन में कांग्रेस का सम्मिलित होना, कहीं कोई संदेह नहीं है. एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें और कहें कि हम अलग हैं, तो कांग्रेस के इस दोहरे चरित्र वाले जान लें नरेंद्र मोदी की सरकार में न 370 वापस होगा न 35ए वापस होगा. अलगाववादियों के नापाक इरादों को इस धरती पर फलने फूलने नहीं दिया जाएगा.
पढ़ें- उत्तर पूर्वी राज्यों के 'मिशन 100' पर निकलेंगे नड्डा, असम से होगी शुरुआत