पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं. मंगलवार को उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक से उन्होंने मुलाकात की. उसके बाद बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट की और अब गुरुवार को मुंबई में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मिलेंगे. मिशन 2024 की तैयारी में सीएम नीतीश कुमार जुटे हैं. इसके लिए तमाम क्षेत्रीय दलों और विपक्ष के नेताओं को एक मंच पर लाने का प्रयास हो रहा है. सीएम नीतीश उद्धव ठाकरे के अलावा एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान नीतीश के सिपहसालार उनके साथ रहेंगे.
पढ़ें- Opposition Unity : 'कोई राजनीतिक बात नहीं हुई'.. डेढ़ घंटे तक हुई नीतीश-नवीन की मुलाकात
सीएम नीतीश और उद्धव ठाकरे की कल होगी मुलाकात: सीएम नीतीश और उद्धव ठाकरे की मुलाकात को लेकर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने जानकारी दी है और कहा है कि कल दोनों की भेंट होगी. वहीं सीएम नीतीश कुमार बार बार विपक्षी एकता की वकालत कर रहे हैं. सीएम नीतीश ने कई बार साफ साफ कहा है कि अगर बीजेपी को हराना है तो विपक्ष को साथ आना होगा. यही कारण है कि अपने पुराने सहयोगी को हराने के लिए नीतीश दुश्मनों की तरफ भी दोस्ती का हाथ बढ़ाने से परहेज नहीं कर रहे हैं.
''कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई में आएंगे और मातोश्री में उद्धव ठाकरे जी के साथ उनकी मुलाकात है. ये मुलाकात करीब 1 बजे है और लगभग डेढ़ घंटा वो मातोश्री में रहेंगे. नीतीश कुमार जी ने जो प्रयास शुरू किया है कि देश के सभी विपक्ष को एक साथ लाने का उसमें उद्धव ठाकरे जी भी शामिल हैं.'' - संजय राउत, उद्धव ठाकरे गुट के सांसद
नीतीश कुमार का मिशन 2024: इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की थी. नीतीश कुमार की पहल को विपक्ष की ओर से सराहा भी जा रहा है. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की इस पहल से देश की राजनीति में निर्णयाक मोड़ आ सकता है.