पटना: इंडिया गठबंधन की मुंबई में मीटिंग के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि 2 अक्टूबर से देशभर में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी. सीट शेयरिंग के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा सीट शेयरिंग में कोई प्रॉब्लम नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने तो तय कर लिया है, इसी महीने सब कुछ तय कर लिया जाए.
पढ़ें- Lalu Yadav बोले- राहुल गांधी को करेंगे मजबूत, अब I.N.D.I.A. गठबंधन करेगी सीट शेयरिंग
सीट शेयरिंग को लेकर नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान: नीतीश कुमार ने सीट शेयरिंग को लेकर आगे कहा कि आपस की बात है, इंटरनली बहुत जल्दी उस सब पर काम शुरू हो जाएगा और करने के बाद आप लोग को जानकारी दी जाएगी. इसके साथ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 2 अक्टूबर को बापू के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देश में एक कार्यक्रम करेंगे ताकि एकजुट होकर हम लोग आगे बढ़ें. मुंबई में 2 दिनों तक चली बैठक में 14 सदस्य कोऑर्डिनेशन कमेटी के साथ कई तरह की कमेटी बनाई गई है जिसमें जदयू और राजद नेताओं को जगह दी गई है.
"सब कुछ ठीक हो गया है. सभी चीजों पर बातचीत हो गई है. पांच कमेटियों का गठन भी कर दिया गया है. अलग-अलग कार्यों के लिए किसी भी तरह की कोई दिकत नहीं है, सब कुछ अच्छे से हो गया है. सीटों का भी बंटवारा सही समय पर हो जाएगा. कहीं कोई दिक्कत नहीं आएगी."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
'इसी महीने होगा फैसला': बता दें कि कोऑर्डिनेशन कमेटी में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को जगह दी गई है लेकिन बैठक में सीट शेयरिंग और संयोजक पर फैसला नहीं हुआ है. ऐसे बैठक से पहले लगातार विपक्षी दल के नेताओं की तरफ से यह कहा जा रहा था कि मुंबई में संयोजक और सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से कहा जा रहा है कि इसी महीने फैसला हो जाएगा.
वन नेशन वन इलेक्शन पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया: सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि इंडिया की बैठक काफी अच्छी हुई, यही कारण है कि अब केंद्र में बैठे हुई सरकार घबराहट में आ गई है और तरह-तरह की बात कर रही है. लोकसभा के विशेष सत्र को लेकर भी उन्होंने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज जो लोग वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रहे हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि जनगणना का क्या हुआ? यह बात हम मानते हैं कि पहले देश में वन नेशन वन इलेक्शन होता था लेकिन अब इसको लेकर क्या करना है, क्या नहीं करना है यह सब कुछ हाउस के प्रस्ताव आने के बाद ही हम बताएंगे.
"जब यह प्रस्ताव हाउस में आएगा उसके बाद जो विपक्षी दल है वह इसको लेकर सोचेगा. फिलहाल हम यह केंद्र सरकार से कहना चाहेंगे कि जिस तरह से विशेष सत्र बुलाया गया और इस बात की चर्चा हो रही है, इसका मतलब साफ है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग विपक्षी एकता को देखकर बेचैन हो गए हैं. घबराहट में हैं और यही करने की इस तरह की बात सामने आ रही है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
'केके पाठक जो कर रहे हैं ठीक है': वहीं जब उनसे पूछा गया कि बिहार में शिक्षा विभाग में जो छुट्टियां रद्द की गई है उसको लेकर राजनीति हो रही है तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि विभाग के अधिकारी तो अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभाग का काम ही है बच्चे को पढ़ाना तो केके पाठक जो कर रहे हैं ठीक है. जहां तक छुट्टी की बात है उसमें कहीं किसी को कोई दिक्कत है समस्या है तो वह हमसे बात करें. हम तो सभी के बातों को सुनते हैं. लेकिन विभाग का जो काम है बच्चे को पढ़ाना विद्यालय को सही से संचालित करना, वह काम अधिकारी कर रहे हैं हमें नहीं लगता है कि वह कुछ गलत कर रहे हैं.
'समय से पहले हो सकते हैं चुनाव'- नीतीश कुमार: शनिवार को स्वर्गीय दरोगा प्रसाद राय की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर नीतीश कुमार ने माल्यार्पण किया. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. माल्यार्पण के बाद नीतीश कुमार ने केंद्र पर हमला करते हुए एक बार फिर से समय से पहले लोकसभा चुनाव होने की बात दोहरायी.