ETV Bharat / bharat

दिग्विजय सिंह के कायल हुए नितिन गडकरी, पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बांधे तारीफों के पुल - हर साल पंढरपुर मंदिर जाते हैं दिग्विजय

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक मंच पर नजर आए. इतना ही नहीं कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिग्विजय सिंह की तारीफ भी की.

Nitin Gadkari and Digvijay
दिग्विजय सिंह और नितिन गडकरी
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 8:23 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 8:32 PM IST

नितिन गडकरी ने की दिग्विजय सिंह की तारीफ

भोपाल। बीजेपी अक्सर दिग्विजय सिंह पर हिंदू विरोधी होने का टैग लगाती रही है, लेकिन दिग्विजय सिंह की आस्था, संस्कार और सनातनी होने की तस्वीरें फिर एक बार सामने आई हैं. दिग्विजय सिंह खुद भी ये कहते रहे हैं कि वे सनातनी हैं. उनकी आस्था ये है कि वो एकादशी का व्रत रखते हैं. लेकिन इस बार उनकी आस्था के साथ उनके स्टेमिना की केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तारीफ की. एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह महाराष्ट्र के आलंदी तीर्थ स्थल पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पंढरपुर में भगवान विट्ठल रुक्मणी के भी दर्शन किए. तस्वीरों में देखिए सनातनी दिग्विजय और सुनिए सत्तर पार दिग्विजय के स्टेमिना पर नितिन गडकरी का बयान. 31 बरस का संकल्प है दिग्विजय सिंह का कि वे हर आषाढ़ी एकादशी पर बिट्ठोवा के दर्शन के लिए पंढरपुर पहुंचते हैं.

Digvijay visit pandharpur temple every year
भगवान बिट्ठोवा के दर्शन करने पहुंचे दिग्विजय सिंह

जब चुनावी बैठकें छोड़ धार्मिक यात्रा पर निकले दिग्विजय: एमपी में लगातार कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए चुनावी बैठकें करने के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पुणे के आलंदी तीर्थ स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने सिद्ध संत ज्ञानेश्वर की समाधि के दर्शन किए. इसके बाद वे तुलजामाता भवानी के दर्शन के लिए तुलजापुर रवाना हुए. तुलजा भवानी के दर्शन के बाद में पंढरपुर स्थित भगवान विट्ठल रुक्मणी के दर्शन किए. दिग्विजय सिंह बीते 31 साल से लगातार हर आषाढ़ी एकादशी के दिन भगवान बिट्ठोवा के दर्शन करने पंढरपुर जाते हैं.

जब दिग्विजय के स्टेमिना पर बोले गडकरी: आम तौर पर राजनीतिक दलों में दो अलग-अलग दलों के नेता एक दूसरे पर कटाक्ष ही करते हैं. फिर दिग्विजय सिंह और किसी बीजेपी के नेता के बीच तो प्रशंसा छोड़िए, सौहार्द संवाद की भी गुंजाइश नहीं. लेकिन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के पैदल चलने की क्षमता को रेखांकित करते हुए उनकी प्रशंसा की. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मैं भी पैदल चलने का प्रयास करूंगा. दरअसल मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह महाराष्ट्र के पुणे में प्राध्यापक रामकृष्ण मोरे के जीवन पर आधारित पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में पिंपरी चिंचवड़ पहुंचे थे. उसी कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच पर उपस्थित दिग्विजय सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि "दिग्विजय जी, मेरी तो हिम्मत नहीं होगी, मैं शायद आपसे छोटा हूं पर आप इतना पैदल जा सकते हैं, रियली आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आपका अभिनंदन".

Nitin Gadkari praised Digvijay Singh
मंदिर में ध्यान लगाते दिग्विजय सिंह

यहां पढ़ें...

  • उनके भाषण में उनके विपक्ष के साथ कैसे संबंध होना चाहिए उसका उन्होंने उल्लेख किया। “मतभेद होना चाहिए मनभेद नहीं होना चाहिए।” सुन कर अच्छा लगा।
    जो राजनीति में आज प्रतिशोध की भावना आ गयी है वह लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं है। @nitin_gadkari @INCMaharashtra @BJP4India @INCIndia
    -२

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिग्विजय ने प्रयास करने के दिए सलाह: इसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि "केंद्रीय मंत्री गडकरी को भी प्रयास करना चाहिए, जिससे नियमित तौर पर वे इसमें भाग ले सकें". इसके बाद कार्यक्रम में आगे बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार 12000 करोड़ की लागत से पालकी मार्ग विकसित कर रही है. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इंजीनियरों से मार्ग पर घास बिछाने के लिए कहा, जिससे पैदल चलने वालों को सहूलियत हो.

दिग्विय सिंह ने भी की केंद्रीय मंत्री की तारीफ: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की. पूर्व सीएम ने लिखा कि "पुणे में भूपूर्व शिक्षा मंत्री प्रा रामकृष्ण मौरे की जीवनी पर विजय जगताप द्वारा लिखी पुस्तक के विमोचन के अवसर पर नितिन गड़करी के साथ मंच पर बैठने का अवसर मिला. उनके भाषण में उनके विपक्ष के साथ कैसे संबंध होना चाहिए, उसका उन्होंने उल्लेख किया. “मतभेद होना चाहिए मनभेद नहीं होना चाहिए.” सुन कर अच्छा लगा. जो राजनीति में आज प्रतिशोध की भावना आ गयी है, वह लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं है."

  • गड़करी जी आप मोदी सरकार में कुछ ही अच्छे मंत्रियों में से एक हैं।
    काश आप मोदी जी की जगह होते देश में इतनी महंगाई नहीं होती इतनी बेरोज़गारी नहीं होती और देश की इतनी आर्थिक सामाजिक बर्बादी नहीं होती।@INCIndia @nitin_gadkari @BJP4India @RSSorg
    -४

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना: इसके आगे दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि "नितिन गडकरी आप मोदी सरकार में कुछ ही अच्छे मंत्रियों में से एक हैं. काश आप मोदी की जगह होते तो देश में इतनी महंगाई नहीं होती, इतनी बेरोजगारी नहीं होती और देश की इतनी आर्थिक सामाजिक बर्बादी नहीं होती."

नितिन गडकरी ने की दिग्विजय सिंह की तारीफ

भोपाल। बीजेपी अक्सर दिग्विजय सिंह पर हिंदू विरोधी होने का टैग लगाती रही है, लेकिन दिग्विजय सिंह की आस्था, संस्कार और सनातनी होने की तस्वीरें फिर एक बार सामने आई हैं. दिग्विजय सिंह खुद भी ये कहते रहे हैं कि वे सनातनी हैं. उनकी आस्था ये है कि वो एकादशी का व्रत रखते हैं. लेकिन इस बार उनकी आस्था के साथ उनके स्टेमिना की केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तारीफ की. एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह महाराष्ट्र के आलंदी तीर्थ स्थल पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पंढरपुर में भगवान विट्ठल रुक्मणी के भी दर्शन किए. तस्वीरों में देखिए सनातनी दिग्विजय और सुनिए सत्तर पार दिग्विजय के स्टेमिना पर नितिन गडकरी का बयान. 31 बरस का संकल्प है दिग्विजय सिंह का कि वे हर आषाढ़ी एकादशी पर बिट्ठोवा के दर्शन के लिए पंढरपुर पहुंचते हैं.

Digvijay visit pandharpur temple every year
भगवान बिट्ठोवा के दर्शन करने पहुंचे दिग्विजय सिंह

जब चुनावी बैठकें छोड़ धार्मिक यात्रा पर निकले दिग्विजय: एमपी में लगातार कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए चुनावी बैठकें करने के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पुणे के आलंदी तीर्थ स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने सिद्ध संत ज्ञानेश्वर की समाधि के दर्शन किए. इसके बाद वे तुलजामाता भवानी के दर्शन के लिए तुलजापुर रवाना हुए. तुलजा भवानी के दर्शन के बाद में पंढरपुर स्थित भगवान विट्ठल रुक्मणी के दर्शन किए. दिग्विजय सिंह बीते 31 साल से लगातार हर आषाढ़ी एकादशी के दिन भगवान बिट्ठोवा के दर्शन करने पंढरपुर जाते हैं.

जब दिग्विजय के स्टेमिना पर बोले गडकरी: आम तौर पर राजनीतिक दलों में दो अलग-अलग दलों के नेता एक दूसरे पर कटाक्ष ही करते हैं. फिर दिग्विजय सिंह और किसी बीजेपी के नेता के बीच तो प्रशंसा छोड़िए, सौहार्द संवाद की भी गुंजाइश नहीं. लेकिन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के पैदल चलने की क्षमता को रेखांकित करते हुए उनकी प्रशंसा की. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मैं भी पैदल चलने का प्रयास करूंगा. दरअसल मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह महाराष्ट्र के पुणे में प्राध्यापक रामकृष्ण मोरे के जीवन पर आधारित पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में पिंपरी चिंचवड़ पहुंचे थे. उसी कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच पर उपस्थित दिग्विजय सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि "दिग्विजय जी, मेरी तो हिम्मत नहीं होगी, मैं शायद आपसे छोटा हूं पर आप इतना पैदल जा सकते हैं, रियली आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आपका अभिनंदन".

Nitin Gadkari praised Digvijay Singh
मंदिर में ध्यान लगाते दिग्विजय सिंह

यहां पढ़ें...

  • उनके भाषण में उनके विपक्ष के साथ कैसे संबंध होना चाहिए उसका उन्होंने उल्लेख किया। “मतभेद होना चाहिए मनभेद नहीं होना चाहिए।” सुन कर अच्छा लगा।
    जो राजनीति में आज प्रतिशोध की भावना आ गयी है वह लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं है। @nitin_gadkari @INCMaharashtra @BJP4India @INCIndia
    -२

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिग्विजय ने प्रयास करने के दिए सलाह: इसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि "केंद्रीय मंत्री गडकरी को भी प्रयास करना चाहिए, जिससे नियमित तौर पर वे इसमें भाग ले सकें". इसके बाद कार्यक्रम में आगे बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार 12000 करोड़ की लागत से पालकी मार्ग विकसित कर रही है. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इंजीनियरों से मार्ग पर घास बिछाने के लिए कहा, जिससे पैदल चलने वालों को सहूलियत हो.

दिग्विय सिंह ने भी की केंद्रीय मंत्री की तारीफ: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की. पूर्व सीएम ने लिखा कि "पुणे में भूपूर्व शिक्षा मंत्री प्रा रामकृष्ण मौरे की जीवनी पर विजय जगताप द्वारा लिखी पुस्तक के विमोचन के अवसर पर नितिन गड़करी के साथ मंच पर बैठने का अवसर मिला. उनके भाषण में उनके विपक्ष के साथ कैसे संबंध होना चाहिए, उसका उन्होंने उल्लेख किया. “मतभेद होना चाहिए मनभेद नहीं होना चाहिए.” सुन कर अच्छा लगा. जो राजनीति में आज प्रतिशोध की भावना आ गयी है, वह लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं है."

  • गड़करी जी आप मोदी सरकार में कुछ ही अच्छे मंत्रियों में से एक हैं।
    काश आप मोदी जी की जगह होते देश में इतनी महंगाई नहीं होती इतनी बेरोज़गारी नहीं होती और देश की इतनी आर्थिक सामाजिक बर्बादी नहीं होती।@INCIndia @nitin_gadkari @BJP4India @RSSorg
    -४

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना: इसके आगे दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि "नितिन गडकरी आप मोदी सरकार में कुछ ही अच्छे मंत्रियों में से एक हैं. काश आप मोदी की जगह होते तो देश में इतनी महंगाई नहीं होती, इतनी बेरोजगारी नहीं होती और देश की इतनी आर्थिक सामाजिक बर्बादी नहीं होती."

Last Updated : Jun 30, 2023, 8:32 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

MP News
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.